कोलकाता। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज हाई वोल्टेज मैच होने वाला है। विश्व कप की नंबर-1 और नंबर टीम के बीच ये मुकाबला है। लिहाजा इस मैच को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है। कोलकाता के ईडेन गार्डेन में होने वाले इस मैच के लिए स्टेडियम पूरी तरह से खचाखचा भरा है।

इस मैच में भारत ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी करने चुना है। जाहिर है इसके पीछे की रणनीति यही है कि 300 से ज्याद का स्कोर बनाया जाये, ताकि इन फार्म टीम दक्षिण अफ्रीका पर दवाब बनाया जा सके। इस मैच में हार्दिक पांडया नहीं खेल रहे हैं चोट की वजह से वो पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह पर प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है।

क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत और साउथ अफ्रीका दोनों का ही प्रदर्शन शानदार रहा है. भारतीय टीम ने लगातार सात मुकाबले जीते हैं, वहीं साउथ अफ्रीका को सात में से छह मैचों में जीत मिली है. दोनों ही टीमें पहले ही सेमीफाइनल में एंट्री ले चुकी हैं. भारत यदि इस मुकाबले को जीत लेता है तो उसका अंकतालिका में टॉप पर रहना सुनिश्चित हो जाएगा।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच क्रिकेट विश्व कप में अब तक 5 मैच खेले गए हैं. इस दौरान साउथ अफ्रीका ने 3 और भारत ने 2 मुकाबले जीते हैं. वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच खेले गए 90 मैचों में से भारत ने 37 और साउथ अफ्रीका ने 50 जीते हैं, जबकि तीन मुकाबले बेनतीजा रहे।

भारत की ये है प्लेइंग-11
भारत: शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ये है साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11
साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रस्सी वैन डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...