नयी दिल्ली। विश्व कप में टीम इंडिया आज अपने मिशन का आगाज करेगी। चेन्नई के चेपक स्टेडियम में टीम इंडिया का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। हालांकि मैच के पहले चोटिल व अनफिट खिलाड़ियों ने मुश्किलें बढ़ा दी है। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू पॉजिटिव हैं, लिहाजा वो ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर हो सकते हैं। शुभमन गिल अगर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होते हैं तो उनकी जगह इशान किशन ओपनिंग की दावेदारी ठोक रहे हैं।

फिर ऐसे में मिडिल ऑर्डर में एक और बल्लेबाज की एंट्री हो सकती है। गिल अगर बाहर रहते हैं तो मिडिल ऑर्डर में इशान की जगह श्रेयस अय्यर की एंट्री हो सकती है। हालांकि सूर्यकुमार यादव भी उस जगह के लिए रेस में हैं। गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज दो स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज हो सकते हैं। तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका हार्दिक पांडया अदा कर सकते हैं। वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में जडेजा के साथ कुलदीप यादव और अश्विन की जोड़ी नजर आ सकती है।

दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम भी काफी खतरनाक है। एक से बढ़कर एक धांसू बल्लेबाज और ऑलराउंडर टीम में हैं। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों को इन खिलाड़ोयं से बचकर रहना होगा। ऑस्ट्रेलिया की संभावित 11 पर नजर डालें तो ओपनिंग स्लॉट में डेविड वार्नर के साथ मिचेल मार्श की जोड़ी बनेगी। वहीं स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और ग्लेन मैक्सवेल मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी संभालेंगे। एलेक्स कैरी विकेटकीपर की भूमिका में रहेंगे। मार्कस स्टोयनिस भी प्लेइंग इलेवन में दिख सकते हैं। गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस की तिकड़ी नजर आएगी। स्पिन डिपार्टमेंट में एडम जम्पा दिख सकते हैं।

डेविड वॉर्नर: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर को भारत में क्रिकेट खेलने का काफी अनुभव है. पिछले समय से वह ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट में दमदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. हालिया वनडे सीरीज में भी उन्होंने तीनों मैचों में अर्धशतक लगाए थे, ऐसे में भारतीय गेंदबाजों के सामने यह चुनौती होगी कि वह डेविड वॉर्नर को बड़े स्कोर बनाने से रोकें. वॉर्नर ने भारत के खिलाफ अभी तक 25 वनडे मुकाबलों में 51.04 की औसत से 1174 रन बनाए हैं.

स्टीव स्मिथ
इस मुकाबले में भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा ऑस्ट्रेलियाई टीम के उप-कप्तान स्टीव स्मिथ रहने वाले हैं. स्मिथ ने भारत के खिलाफ अबतक 27 वनडे मैचों में 1260 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 54.78 का रहा है. क्रीज पर सेट हो जाने के बाद स्मिथ को आउट करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में स्मिथ को शुरुआत में ही पवेलियन रवाना करना होगा.

मिचेल स्टार्क
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज से भारत को खासा सावधान रहना होगा. स्टार्क अधिकतर टीम इंडिया के ओपनर्स और स्टार बल्लेबाजों को ही अपना शिकार बनाते हैं. भारत के खिलाफ 17 वनडे मैच में मिचेल स्टार्क ने 26 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 बार रोहित शर्मा को आउट किया है. वहीं शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव को भी वह 2-2 बार आउट कर चुके हैं.

पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस का शुमार मौजूदा समय के शानदार गेंदबाजों में होता है. पैट कमिंस को काबू में रखना काफी जरूरी है. कमिंस भारत के खिलाफ अबतक 19 वनडे मैच खेलकर 26 विकेट झटक चुके हैं. कमिंस निचले क्रम के बल्लेबाज के तौर पर भी टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा सकते हैं.

एडम जाम्पा
दाएं हाथ के लेग-स्पिनर एडम जाम्पा भी भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने में माहिर हैं. जाम्पा ने भारत के खिलाफ 21 वनडे मैचों में 34 विकेट हासिल किए हैं. जाम्पा वनडे क्रिकेट में विराट कोहली को पांच बार आउट कर चुके हैं. चार मौकों पर उन्होंने रोहित शर्मा को भी पवेलियन भेजा हुआ है. ऐसे में जाम्पा से भारत को सावधान रहना होगा.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...