काम की खबरें: नवमी-दशमी को रिम्स डॉक्टरों की छुट्‌टी रद्द

​​​​​​​रांची|दुर्गा पूजा में दुर्घटना की आशंकाओं को देखते हुए रिम्स में नवमी और विजयी दशमी को भी इमरजेंसी में 24 घंटे डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे। प्रबंधन के अनुसार, दो दिन से अधिक किसी भी डॉक्टर को छुट्टी नहीं दी गई है। इमरजेंसी रोस्टर के हिसाब से जिन डॉक्टरों की ड्यूटी है, उनकी छुट्टी रद्द रहेगी।

स्वास्थ्य विभाग में छुट्टी के नियमानुसार विजयादशमी पूजा के दिन आपातकालीन सुविधा को छोड़कर अन्य सारी सुविधाएं बंद रहती है परंतु रिम्स प्रशासन के नए आदेश से मरीजों को अन्य सुविधा भी प्राप्त होती रहेगी। राज्यभर में दुर्गा पूजा के अवसर परकाफी दुर्घटनाएं होती है मामले की गंभीरता की देखते हुए रिम्स रेफर किया जाता है परंतु चिकित्सक के छुट्टी रद्द होने से मरीजों को काफी परेशानी उठाना पड़ती थी। फिलहाल चिकित्सक की छुट्टी रद्द होने से आमजनोव लिए राहत भरी खबर है।

Related Articles