काम की खबर: दिसंबर में सिर्फ आज और कल का मुहूर्त! जनवरी में शादी नहीं, फरवरी 2026 की तारीखें यहां देखें

Useful news: December's auspicious dates are only today and tomorrow! No weddings in January; check February 2026 dates here.

Ranchi: Shaadi Muhurat 2025-26 को लेकर इस वर्ष विवाह का शुभ समय अब समाप्ति की ओर है। पंचांगों के अनुसार साल की अंतिम शहनाई 6 दिसंबर को बजेगी, जिसके बाद कुछ समय के लिए विवाह समारोहों पर विराम लग जाएगा। खासतौर पर वाराणसी पंचांग के मुताबिक जनवरी 2026 में एक भी शुभ लग्न उपलब्ध नहीं है, जिससे इस महीने शादी-ब्याह के आयोजन पूरी तरह बंद रहेंगे।

जनवरी: विवाह पर पूरी तरह ब्रेक

मिथिला पंचांग में जनवरी में केवल 29 जनवरी को विवाह मुहूर्त है, जबकि वाराणसी पंचांग में पूरे महीने कोई शुभ योग नहीं है। इस अवधि को कई क्षेत्रों में अशुभ माना जाता है। बांग्ला पंचांग के अनुसार भी इस साल विवाह आयोजन 15 दिसंबर तक ही रहेंगे और जनवरी में सिर्फ दो मुहूर्त उपलब्ध होंगे।


Key Highlights

  • इस वर्ष अंतिम विवाह मुहूर्त 6 दिसंबर को

  • जनवरी में वाराणसी पंचांग के अनुसार एक भी शुभ लग्न नहीं

  • मिथिला पंचांग में जनवरी में केवल 29 जनवरी को विवाह योग

  • फरवरी में दोनों पंचांगों में दर्जनों शुभ मुहूर्त

  • 14 अप्रैल तक खरमास, उसके बाद फिर से शादियों की बहार


फरवरी: फिर बढ़ेगी रौनक

फरवरी 2026 विवाह के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। वाराणसी और मिथिला दोनों पंचांगों में एक दर्जन से अधिक शुभ तिथियां मिलेंगी। पंडितों के अनुसार फरवरी से शादी-संबंधी बुकिंग फिर तेजी पकड़ेगी।

मार्च से जुलाई तक फिर शादी सीजन

मार्च और अप्रैल में भी कई शुभ तिथियां उपलब्ध हैं। हालांकि अप्रैल में 14 अप्रैल तक खरमास रहेगा, जिसके बाद बड़ी संख्या में विवाह कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। जून और जुलाई में भी अनेक मुहूर्त उपलब्ध हैं, जिससे आने वाले वर्ष में भी शादी उद्योग में अच्छी हलचल बनी रहने की संभावना है।

पंचांग आधारित मुहूर्त सूची

वाराणसी पंचांग:
दिसंबर: 5, 6
फरवरी: 03, 04, 05, 08, 09, 10, 11, 13, 14, 19, 20, 21, 24, 25, 26
मार्च: 02, 04, 05, 06, 07, 08, 09, 10, 12, 13, 14
अप्रैल: 20, 21, 25, 26, 27, 28, 29, 30

मिथिला पंचांग:
दिसंबर: 05
जनवरी: 29
फरवरी: 05, 06, 08, 15, 19, 20, 22, 25, 26
मार्च: 04, 09, 11, 13

बांग्ला पंचांग:
दिसंबर: 05, 13, 15
जनवरी: 23, 24
फरवरी: 03, 05, 06, 14, 25

Related Articles