नई दिल्ली।महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 2023 में भारत को कल यानी 25 मार्च की शाम दो गोल्ड मेडल मिले जब हरियाणा के बॉक्सिंग हब भिवानी से आने वाली नीतू घंघास ने 48kg भारवर्ग में मंगोलियाई प्रतिद्वंदी को मात दी। ऐसे ही 81kg भार वर्ग में हरियाणा के ही हिसार से आने वाली स्वीटी बोहरा ने चाइना की बॉक्सर को हराकर फाइनल मैच जीता।आज (26 मार्च) भी भारत के पास दो गोल्ड और आ सकते हैं क्योंकि 2022 विश्व चैंपियन, निखत जरीन (Nikhat Zareen) लाइट फ्लाईवेट (48-50 किग्रा) कैटेगरी में 2022 एशियाई चैंपियनशिप विजेता वियतनाम की गुयेन थी टैम से भिड़ेंगी। आज ही भारत की एक और स्टार बॉक्सर और टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) का मुकाबला 75 kg कैटेगरी में ऑस्ट्रेलियाई मुक्केबाज कैटलीन पार्कर से होगा।महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2023 फाइनल में निखत जरीन का मुकाबला पहले होगा जिसके रविवार (26 मार्च) को भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे से होने की उम्मीद है।महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2023 में लवलीना बोरगोहेन का फाइनल रविवार (26 मार्च) को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 45 मिनट के बाद शुरू होने की उम्मीद है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...