बांग्लादेश : भले ही पिछले महीने हुए पुरुषों के एशिया कप में हमारी भारतीया टीम चूक गयी थी, पर अब बारी है हमारी महिला टीम की। इंग्लैंड का उसी के घर मे सफाया करने के बाद महिलाओं का हौसला बुलंद हैं। इसी बुलंद हौसलें के साथ आज एशिया कप का भी आगाज़ करना चाहेगी। भारत का मुकाबला आज यहाँ श्रीलंका से होगा। भारतीय महिलाओं ने यह टूर्नामेंट में अपनी काबिलियत हर दफ़ा साबित की है। 2004 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में भारत ने हर दफ़ा फाइनल खेला है। औऱ 2018 साल को छोड़ हर बार चैंपियन भी रही है। 2018 में उसे बांग्लादेश से फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। उससे पहले भारत रिकॉर्ड 6 बार एशियाई चैंपियन रहा है।

इस टूर्नामेंट में 7 देशों के बीच 15 दिनों तक मुकाबले खेले जाएंगे। कुल 24 मुकाबले (फाइनल सहित) खेले जाने हैं। फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाना है। कप्तान हरमनप्रीत इस प्रतिष्ठित टूर्नमेंट में तीसरी दफ़ा कप्तानी करेंगी। उनकी कैप्टनशिप में साल 2016 में भारत चैंपियन भी बना था। भारत ने इस टूर्नामेंट को 4 दफ़ा वनडे और 2 दफ़ा टी-20 फॉर्मेट में जीता है। भारत का दबदबा इस टूर्नामेंट में इसी से लगाया जा सकता है कि भारत ने इस टूर्नामेंट में कुल 38 में से 36 मैच को जीते है और सिर्फ 2 मैच गवाया हैं।

23 साल बाद मिताली और झूलन नहीं

पिछले 23 वर्षों में यह पहला मौका होगा जब भारत दो देशों से ज्यादा वाले किसी टूर्नामेंट में मिताली राज और झूलन गोस्वामी के बिना मैदान पर उतरेगी। हालांकि पूरी भारतीय टीम अभी फॉर्म में है। उसने इंग्लैंड से उसी के घर पर टी-20आई सीरीज जरूर 1-2 से गवाई पर वनडे सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 3-0 से इंग्लैंड के क्लीन स्वीप कर दिया।


कप्तान हरमनप्रीत और स्मृति मंधाना की बल्लेबाजी फॉर्म जबरदस्त दौर से गुज़र रही है। बाकी के खिलाड़ी भी बढ़िया खेल रहे हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...