मंईयां सम्मान योजना : भुगतान में देरी से परेशान महिलाएँ…दफ्तरों के बाहर लगी भारी भीड़…महिलाओं की परेशानी बढ़ी”

Mainiya Samman Yojana: Women troubled by delay in payment...huge crowd outside offices"

मेदिनीनगर के सामाजिक सुरक्षा कार्यालय में मंईयां सम्मान योजना का लाभ पाने के लिए महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।

रोजाना 300 से 400 महिलाएँ दफ्तर के चक्कर लगा रही हैं। कई बार तो स्थिति ऐसी हो जाती है कि पलामू डीसी कार्यालय के बाहर लंबी कतारें लग जाती हैं। सतबरवा की रूबी देवी ने बताया कि उन्होंने ब्लॉक स्तर पर ऑनलाइन आवेदन किया था, लेकिन अब तक उनके खाते में एक भी पैसा नहीं आया। कई महिलाओं का कहना है कि शुरुआत में योजना की राशि मिली थी, लेकिन दूसरे महीने से भुगतान बंद हो गया।

आवेदन में त्रुटियां बनीं अड़चन

कई महिलाओं ने ऑनलाइन आवेदन किया था, लेकिन उनकी हार्ड कॉपी जमा नहीं हो पाई। अब वे इसे अपडेट कराने के लिए दफ्तर आ रही हैं। वहीं, कई अन्य लाभार्थी अपने आवेदन में हुई गलतियों को सुधारने के लिए भटक रही हैं।

88,931 महिलाओं को नहीं मिली राशि

सरकारी आँकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2024 में 3,72,937 महिलाओं को इस योजना की राशि भेजी गई थी। लेकिन जनवरी, फरवरी और मार्च के लिए यह भुगतान घटकर 2,84,006 लाभार्थियों तक ही सीमित रह गया। सामाजिक सुरक्षा विभाग के सहायक निदेशक विक्रम आनंद ने बताया कि अब तक 2,84,006 महिलाओं के खातों में राशि भेजी जा चुकी है। यह भुगतान पीएमएफएस पोर्टल के जरिए किया गया है और मंगलवार से लाभुकों के खाते में पैसा आना शुरू हो गया है।

Related Articles