महिला जनप्रतिनिधियों को मिलेगी ट्रेनिंग…झारखंड पंचायतों को महिला फ्रेंडली बनाने की पहल
Women public representatives will get training... Initiative to make Jharkhand Panchayats women friendly

आपने अक्सर कई जगहों पर देखा होगा कि जहां की जनप्रतिनिधि महिला है,वहां उसका दायित्व उसके पति के द्वारा संभाला जाता है. कई जगहों पर महिलाएं सिर्फ चुनाव लड़ने के फेस के रुप में काम करती हैं बाकी सारी जिम्मेदारियां उनके पतियों के द्वारा निभाई जाती है. अब भारत सरकार के द्वारा इस कुप्रथा का जल्द ही अंत किया जाएगा.
पंचायती राज मंत्रालय ने की पहल
रिपोर्ट्स के अनुसार झारखंड की 34 पंचायतें अब महिला फ्रेंडली होंगी. सशक्त पंचायत नेत्री अभियान के तहत इन पंचायतों का चयन किया गया है. सरपंच पति, प्रधान पति या मुखिया पति जैसी कुप्रथाओं को रोकने की शुरुआत भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय ने की है.
शनिवार को विशेष सभा होगी
बता दें इसकी शुरुआत प्रॉक्सी जनप्रतिनिधि की भागीदारी कम करने के लिए की गयी है. चयनित पंचायतों में महिला दिवस के दिन से कई तरह के अभियान चलाये जायेंगे. महिला जन प्रतिनिधियों को संवैधानिक प्रावधानों, लैंगिक समानता और महिलाओं के सशक्तीकरण के बारे में बताया जायेगा. इन पंचायतों में शनिवार को विशेष ग्राम सभा होगी. पंचायत को कैसे महिला फ्रेंडली बनाना है, इस पर विचार होगा.
प्रशिक्षक आएंगे झारखंड
पंचायतों को महिला फ्रेंडली बनाने की ट्रेनिंग के लिए भारत सरकार के प्रशिक्षक भी झारखंड आएंगे. महिला जन प्रतिनिधियों को सशक्त करने की रणनीति बनायी जायेगी. भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय ने इससे संबंधित जानकारी मांगी है. ग्राम सभा की पूरी रिपोर्ट इन पंचायतों से मांगी गयी है. इसके लिए एक ऐप भी विकसित किया गया है.