डांस में डूबी महिलाएं…और अचानक नीचे धँस गई ज़मीन…शादी समारोह में मचा कोहराम…2 दर्जन से ज्यादा महिलाएं…

हिमाचल का ‘खुशी से मातम’ बना शादी समारोह: नाचते-नाचते टूट गया मकान, 25 महिलाएं घायल
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में शनिवार दोपहर ऐसा हादसा हुआ जिसे देखकर पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई। चुराह उपमंडल की जांगड़ा पंचायत के शावा गांव में शादी के दौरान महिलाएं पारंपरिक नृत्य कर रही थीं, तभी अचानक कच्चे मकान का खंभा टूट गया और पूरी छत धड़ाम से गिर गई।
कुछ ही सेकंड पहले तक जहां ढोल-नगाड़ों की आवाज गूंज रही थी, अगले ही पल वहां सिर्फ धुआं, धूल और चीखें सुनाई दे रही थीं। हादसा दोपहर करीब 2 बजे हुआ।
भयावह दृश्य: डांस फ्लोर बना मलबा, महिलाएं हुईं दबे
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, लगभग 20 से 25 महिलाएं एक कमरे में एकत्र होकर शादी का पारंपरिक नृत्य कर रही थीं। तभी पुराना खंभा टूट गया और छत भारी आवाज के साथ नीचे आ गई।
कई महिलाएं मलबे में दब गईं और गंभीर रूप से घायल हो गईं।
हादसे का वीडियो भी सामने आया है—नृत्य करती महिलाएं, फिर अचानक कैमरा हिलता है और हड़कंप मच जाता है।
तेजी से चला बचाव, सभी खतरे से बाहर
गांववालों ने तुरंत मलबा हटाकर फंसी महिलाओं को बाहर निकाला।
कुछ ही मिनटों में एम्बुलेंस पहुंची और सभी घायलों को नागरिक अस्पताल तीसा भेजा गया।
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि—
✔ सभी का इलाज जारी है
✔ सभी महिलाएं अब खतरे से बाहर हैं
✔ किसी की मौत की सूचना नहीं
स्थानीय लोगों की तत्परता ने बड़ा हादसा टाल दिया।
कच्चा और पुराना मकान बना हादसे की वजह
ग्रामीणों ने बताया कि जिस मकान में नृत्य चल रहा था, वह काफी पुराना और कच्चा था।
भीड़ का भार झेल नहीं पाया और टूट गया।
प्रशासन की कार्रवाई—पुराने मकानों की जांच होगी
एसडीएम चुराह राजेश कुमार जरियाल ने मौके पर टीम भेज दी है और घायलों को तुरंत सहायता देने की घोषणा की है।
उन्होंने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा—
“पुराने और कच्चे मकानों में बड़े समारोह करने से पहले सुरक्षा जांच ज़रूर कराएं।”
प्रशासन अब ऐसे मकानों का स्ट्रक्चरल सेफ्टी ऑडिट कराने की तैयारी में है।









