“महिलाओं को नहीं मिल रहा मंईयां सम्मान योजना का लाभ, जानें क्यों और क्या है समाधान

"Women are not getting the benefits of Maiya Samman Yojana, know why and what is the solution

मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के तहत लाभुकों के खाते में तीन महीने की एकमुश्त किस्त—7500 रुपये—ट्रांसफर कर दी गई है। लेकिन बोकारो जिले की कई महिलाओं को अभी तक यह राशि नहीं मिल पाई है, जिससे वे प्रखंड और अंचल कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। बोकारो डीसी विजया जाधव के निर्देश पर जब सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा) ने मामले की जांच की, तो कई कारण सामने आए:
– बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं – अधिकांश महिलाओं के बैंक खाते आधार से जुड़े नहीं हैं।

-आधार डेटा में गड़बड़ी – यूडीडीपी पोर्टल और मईयां सम्मान योजना पोर्टल पर दर्ज आधार विवरण (नाम, जन्मतिथि) में अंतर है।
-एक ही खाते में कई लाभुकों की एंट्री – कई मामलों में एक ही बैंक खाता कई लाभुकों के नाम पर दर्ज है।
– फर्जी या गलत राशन कार्ड नंबर – कई लाभुकों ने गलत या फर्जी राशन कार्ड नंबर दिया है, जिससे भुगतान होल्ड पर चला गया है।

समाधान क्या है?
सरकार ने पहले भी लाभुकों को आधार लिंकिंग और केवाईसी (KYC) कराने के लिए कहा था, लेकिन बड़ी संख्या में महिलाओं ने इसे अब तक पूरा नहीं किया। यदि आपके खाते में पैसे नहीं आए हैं, तो जल्द से जल्द—

Related Articles