जहानाबाद। महिला सिपाही की गोली मारकर हत्या करने वाले पति ने सरेंडर कर दिया है। पटना के होटल में महिला सिपाही शोभा के सर में गोली मारने वाले आरोपी पति गजेंद्र यादव ने काको थाने में आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण के बाद गजेंद्र को पटना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पूछताछ में होटल में हुई घटना पर वह कभी पत्नी को जिम्मदार ठहरा रहा था तो कभी स्वयं को भी।

पुलिस के सामने आरोपी ने कबूल किया है कि वो अपनी पत्नी के बेवफाई से परेशान था। कुर्था थाना के सुरा गांव की शोभा कुमारी से उसने प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद पत्नी शोभा की पुलिस में नौकरी लग गई, जिसके बाद वह एसएसबी के एक जवान धीरज से प्रेम करने लगी थी। इसके चलते संबंध में खटास आने लगे थी।

शोभा को कई बार एसएसबी जवान से दूरी बनाने को कहा गया, मगर वह मानने को तैयार नहीं थी, उसने कहा कि होटल में पत्नी ही उसकी हत्या करना चाहती थी। हथियार की छीना झपटी में गोली चल गई जो शोभा को लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। गजेंद्र का कहना है कि मेरी पत्नी के संबंध किसी और के साथ थे और मेरी पत्नी सिंदूर भी नहीं लगाती थी जिसको लेकर होटल में नोक झोंक हुई।

पटना सिटी एसपी वैभव शर्मा ने बताया है कि गजेंद्र और उसकी पत्नी के बीच 4 सालों से काफी कम बातचीत होती थी. दोनों के मन में काफी द्वेष भी चल रहे थे, जिसके बाद पिछले 16 तारीख को डिप्यूटेशन पर महिला सिपाही शोभा कुमारी पटना ड्यूटी में आई थी.

दरअसल पटना के मीनाक्षी होटल से 20 अक्टूबर को महिला सिपाही शोभा कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। शोभा की हत्या कर गजेंद्र वहां से फरार हो गया था। अरवल जिले के कुर्था थाना क्षेत्र के सुरा गांव की शोभा कुमारी और काको थाना क्षेत्र के दमुहां निवासी गजेंद्र कुमार ने सात साल पूर्व प्रेम विवाह किया था।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...