Rose Day Wishes: रोज डे पर सिर्फ गुलाब नहीं, पार्टनर को इन 10 रोमांटिक शायरी से करें विश

Rose Day Wishes: वैलेंटाइन वीक के सभी खास दिनों में एक रोज डे है, जो हर किसी के लिए स्पेशल होता और कई लोग इस दिन को अलग-अलग तरीकों से मनाते हैं। कहा ये जाता है गुलाब के जितने भी रंग है उन सभी का मतलब अलग-अलग होता है।ऐसे में अगर आप भी अपने पार्टनर को स्पेशल और रोमांटिक लाइनों के साथ रोज डे विश करना चाहते हैं, तो सभी रंगों के गुलाब के साथ उन्हें स्पेशल मेसेज देते हुए विश कर सकते हैं। आइए जानते हैं किन-किन रोमांटिक लाइनों के साथ अपने प्यार को जता सकते हैं?
खास है ये रोमांटिक लाइन
1 हर रोज रोज डे आए और तु मेरे लिए गुलाब लाए,
इसी बहाने तू मुझसे मिलने तो आए। रोज डे की शुभकामनाएं
Rose Day Wishes
2 चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह। रोज डे की शुभकामनाएं
Rose Day Wishes
3 गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान सी उठती है। रोज डे की शुभकामनाएं
Rose Day Wishes
4 गुलाब तो बहुत से महफिल में,
पर मेरा वाला गुलाब तो था मेरे दिल में। रोज डे की शुभकामनाएं
Rose Day Wishes
5 गुलाब जैसा लगता है आपकी हंसी का अंदाज,
ऐसे ही नहीं बन जाता कोई दिल का खास। रोज डे की शुभकामनाएं
Rose Day Wishes
6 गुलाब देकर कहते हैं हम कि नहीं रह सकते आपके बिन,
आपकी एक झलक देख बन जाता है हमारा दिन। रोज डे की शुभकामनाएं
Rose Day Wishes
7 बिना बोले आपके नाम कर दिया है ये दिल,
वैसे तो पूरी दुनिया की खुशियां हैं आपके नाम,
पर इस वक्त बस इस गुलाब से करते है अपने प्यार का इजहार। रोज डे की शुभकामनाएं
Rose Day Wishes
8 कभी मत करना खुद को मुझसे दूर
इस गुलाब के साथ कहते हैं जीने का अहसास हो तुम। रोज डे की शुभकामनाएं
Rose Day Wishes
9 तेरा हर एक ख्वाब हकिकत बन जाए,
हम लाएं लाखों में एक गुलाब तुम्हारे लिए,
ये गुलाब हमारे मोहब्बत की शुरुआत बन जाए। रोज डे की शुभकामनाएं
Rose Day Wishes
10 जो तुने सबसे छिपा कर भेजा होगा हम ढूंढ़ रहे वो गुलाब
यादों के घने कोहरे में छिपा था तू है वो ख्वाब। रोज डे की शुभकामनाएं
PM Modi 10 फरवरी को करेंगे परीक्षा पर चर्चा, दीपिका पादुकोण से मैरी कॉम तक यह दिग्गज होंगे शामिल