क्या आपका FASTag भी बंद हो जाएगा? NHAI ने बदला KYC का बड़ा नियम, जानें नए वाहनों के लिए क्या है अपडेट
Will your FASTag also be deactivated? NHAI has changed a major KYC rule, learn about the updates for new vehicles.

FASTag यूजर्स के लिए बड़ी खबर सामने आई है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने FASTag Users KYC Rules में अहम बदलाव करते हुए 1 फरवरी 2026 से KYV (Know Your Vehicle) प्रक्रिया को समाप्त करने का निर्णय लिया है। इस फैसले का मुख्य उद्देश्य फास्टैग एक्टिवेशन के बाद वाहन मालिकों को बार-बार होने वाली परेशानी और अनावश्यक उत्पीड़न से राहत देना है।
अब नियमित KYV जरूरी नहीं
NHAI ने स्पष्ट किया है कि पहले से जारी किए गए कार FASTag पर अब नियमित रूप से KYV कराने की जरूरत नहीं होगी। यानी जिन वाहन चालकों के FASTag से जुड़ी कोई शिकायत नहीं है, उन्हें दोबारा वेरिफिकेशन की प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा। हालांकि, FASTag Users KYC Rules के तहत कुछ विशेष परिस्थितियों में KYV अभी भी लागू रहेगा।
किन मामलों में जरूरी होगा KYV
यदि FASTag ढीला पाया जाता है, गलत तरीके से जारी हुआ हो या उसके दुरुपयोग की शिकायत सामने आती है, तो ऐसे मामलों में KYV प्रक्रिया अनिवार्य होगी। NHAI का कहना है कि शिकायत रहित FASTag यूजर्स को अब इस अतिरिक्त प्रक्रिया से गुजरने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। साथ ही, FASTag जारी करने वाले बैंकों के लिए प्री-एक्टिवेशन वैलिडेशन को और मजबूत किया गया है, ताकि भविष्य में गलत जारी होने की संभावना कम हो।
पहले कैसी थी व्यवस्था
अब तक KYV एक नियमित वेरिफिकेशन प्रक्रिया थी, जिससे यह सुनिश्चित किया जाता था कि FASTag उसी वाहन पर लगा हो, जिसके लिए वह जारी किया गया है। इसके लिए वाहन मालिकों को रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और वाहन की फोटो अपलोड करनी पड़ती थी। यह प्रक्रिया हर तीन साल में दोहराई जाती थी और FASTag को एक्टिव रखने के लिए जरूरी थी।


















