मोदी तक पहुंचा नाम, क्या रमेश बैस होंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? नीतीश, मनोज सिन्हा समेत दिग्गजों की रेस में आया नया ट्विस्ट

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद देश में नए उपराष्ट्रपति को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी बीच रमेश बैस का नाम एक बड़े दावेदार के रूप में सामने आया है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पीसीसी चीफ दीपक बैज ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर रमेश बैस को उपराष्ट्रपति बनाए जाने की सिफारिश की है।
क्या रमेश बैस बन सकते हैं भारत के नए उपराष्ट्रपति?
दीपक बैज ने पीएम को लिखे पत्र में कहा है कि रमेश बैस को जनता का भरपूर समर्थन मिला है और फिर भी छत्तीसगढ़ को अपेक्षित प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाया है। ऐसे में वे महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल और सात बार के सांसद रमेश बैस को इस पद के लिए उपयुक्त मानते हैं।
कौन हैं रमेश बैस?
पार्षद से लेकर राज्यपाल तक का लंबा राजनीतिक अनुभव।
1989 से 2019 तक लगातार 7 बार रायपुर से लोकसभा सांसद।
अटल सरकार में सूचना-प्रसारण, पर्यावरण, खनन, रसायन जैसे मंत्रालयों में राज्य मंत्री।
दिव्यांग और ट्रांसजेंडर अधिकारों पर उल्लेखनीय कार्य।
त्रिपुरा, झारखंड और महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं।
किन और नामों की हो रही चर्चा?
उपराष्ट्रपति पद के लिए अन्य संभावित नामों में:
नीतीश कुमार (CM, बिहार)
मनोज सिन्हा (LG, जम्मू-कश्मीर)
रविशंकर प्रसाद (वरिष्ठ BJP नेता)
थावरचंद गहलोत, हरिवंश, आरिफ मोहम्मद खान, ओम माथुर, रमा देवी जैसे वरिष्ठ नेताओं के नाम भी चर्चा में हैं।
निर्वाचन आयोग की तैयारी शुरू
निर्वाचन आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं, गरिमा जैन और विजय कुमार सहायक निर्वाचन अधिकारी होंगे।
क्या बैस के नाम पर बनेगी सहमति?
भाजपा द्वारा जेडीयू को यह पद ऑफर किए जाने की अटकलों के बीच रमेश बैस का नाम सामने आना यह संकेत दे रहा है कि पार्टी एक अनुभवी और संगठननिष्ठ नेता पर दांव खेल सकती है।