सचिव से लेकर निदेशक तक शिक्षा कार्यालयों का करेंगे निरीक्षण, आदेश जारी…

रांची : सरकारी स्कूलों के बाद अब विभाग शिक्षा कार्यालयों में हो रही गतिविधियों पर रिपोर्ट तैयार करेगा, इसको लेकर करवाई शुरु कर दी गई है। 4 लोगों की टीम बनाई गई है टीम में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के अलावा प्राथमिक माध्यमिक शिक्षा व राज्य परियोजना निदेशक को शामिल किए गए हैं। टीम सभी प्रमंडलीय व क्षेत्रीय कार्यालयों के अलावा सभी जिला व प्रखंड कार्यालयों की निरीक्षण करेंगे। सभी पदाधिकारियों को निरीक्षण करने वाले कार्यालय आवंटित कर दिए गए हैं और दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।
पदाधिकारियों को आवंटित कार्यालय

आदेश में कहा गया है कि विभाग के अंतर्गत सभी क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय एवं शिक्षा विभाग के तहत संलग्न अन्य क्षेत्रीय कार्यालयों में राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन कार्यालय द्वारा संपादित किए जाते हैं। इसका निरीक्षण लोकहित एवं कार्य हित में नितांत आवश्यक है।
संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों के निरीक्षण और पर्यवेक्षण के लिए निरीक्षण प्रपत्र भी जारी किया गया है आदेश मे कहा गया है कि निरीक्षण की तिथि से 10 दिन पूर्व कार्यालय प्रभारी को प्रपत्र उपलब्ध करा दिया जाएगा। वह इसी विधिवत रूप से भरकर निरीक्षण की तिथि के 3 दिन पूर्व निश्चित रूप से संबंधित निरीक्षक अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।


















