‘तुमको जूते से मारेंगे’…CMO की ने स्वास्थ्य मेला में लगायी डांट, तो फफक-फफक कर रोने लगे डॉक्टर

औरैया। ‘तुमको जूते से मारेंगे’…CMO की डांट पर डॉक्टर रोने वाले। उत्तर प्रदेश के औरैया का डाक्टर के रोने का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। वीडियो में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के अधीक्षक फूट-फूट कर रो रहे हैं. उनके बगल में बैठे बीजेपी नेता उन्हें सांत्वना दे रहे हैं। औरैया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) सुनील कुमार वर्मा ने फोन पर सीएचसी अधीक्षक को जूते से मारने की बात कही है। सीएमओ द्वारा अभद्र भाषा किए जाने से आहत सीएचसी अधीक्षक का रोते हुए और नेताओं द्वारा सांत्वना देने का वीडियो वायरल हुआ है।

जानकारी के मुताबिक अयाना में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया था. स्वास्थ्य मेले में बीजेपी जिलाध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी पहुंचे थे। कहा जा रहा है कि अव्यवस्थाएं पाए जाने पर सीएमओ सुनील वर्मा भड़क गए। उन्होंने डॉक्टर सुनील कुमार को फोन लगाया. दूसरी तरफ से जवाब मिलने पर सीएमओ डॉक्टर सुनील के साथ गाली गलौज करने लगे. सीएमओ का गुस्सा अभद्र व्यवहार करने पर भी शांत नहीं हुआ।

फोन पर हो रही दोनों की बातचीत को स्वास्थ्य मेले में मौजूद लोग भी सुन रहे थे. फोन स्वास्थ्य मेले में स्पीकर से कनेक्ट था। जिलाध्यक्ष सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को सीएमओ का बर्ताव आपत्तिजनक लगा। फोन का स्पीकर खुला होने की वजह से दोनों की बातचीत साफ सुनाई दे रही थी। गाली गलौज और दुर्व्यवहार से अपमानित महसूस कर सीएचसी प्रभारी डॉक्टर फूट फूट कर रोने लगे।

Related Articles