हेमंत रहेंगे या जायेंगे ? अब RTI से पता चलेगा… JMM ने राजभवन से सूचना के अधिकार के तहत मांगी जानकारी

रांची। हेमंत सोरेन रहेंगे की जायेंगे ?… ये जानने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा बैचेन हैं। राजनीतिक हथकंडे नाकाम होने के बाद अब JMM ने RTI का सहारा लिया है। हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता को लेकर झामुमो महासचिव विनोद पांडेय ने राजभवन के जन सूचना पदाधिकारी के समक्ष आवेदन दिया है। आवेदन में मांग की गई है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संबंध में चुनाव आयोग द्वारा भेजे गए पत्र के संबंध में जानकारी मुहैया कराएं।
नियम के मुताबिक 10 रुपये का पोस्टल आर्डर जमा करते हुए लिखा है कि वे दस्तावेज की फोटोकापी की लागत राशि भी जमा करने को तैयार हैं। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनाव आयोग से भी पत्र की प्रतिलिपि मुहैया कराने का आग्रह किया था। हालांकि आयोग ने इसपर जवाब देते हुए कहा कि यह राज्यपाल के विवेक पर निर्भर करता है। राज्यपाल चुनाव आयोग का मंतव्य बताने को बाध्य नहीं हैं।
इधर राजभवन को भेजे गये आवेदन में कहा गया है कि चुनाव आयोग द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के मामले में राज्यपाल को पत्र भेजा गया है। इसके बारे में जानकारी उपलब्ध कराया जाए। आपको बता दें कि पिछले करीब डेढ़ महीने हेमंत सोरेन की सदस्यता पर राजभवन ने चुप्पी साध रखी है। जेएमएम ने इसे लेकर सदन से लेकर सड़क तक हर हथकंडा अपना चुकी है। लेकिन, राजभवन की चुप्पी नहीं तोड़वा सकी है। 25 अगस्त को चुनाव आयोग ने राजभवन को इस संबंध में पत्र प्रेषित किया था।