क्‍या मुजफ्फरपुर-पूर्णियां में बनेगा नया एयरपोर्ट, वित्‍त मंत्री ने की बड़ी घोषणा, जानिए बिहार के लिए बजट 2025 में क्‍या?

क्‍या मुजफ्फरपुर-पूर्णियां में बनेगा नया एयरपोर्ट, वित्‍त मंत्री ने की बड़ी घोषणा, जानिए बिहार के लिए बजट 2025 में क्‍या?

Airports in Bihar: क्‍या बिहार के मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में नया ग्रीन फील्‍ड बनेगा. इस सलाव का जवाब वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में आज दे दिया है. वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में साफ कर दिया गया है बिहार में नए ग्रीन फील्‍ड एयरपोर्ट का निर्माण किया जाएगा.

ये एयरपोर्ट पटना के बेहटा एयरपोर्ट के अतिरिक्‍त होंगे.

बिहार में सिविल एविएशन सेक्‍टर के विस्‍तार के लिए वित्‍त मंत्री ने बजट में विशेष प्रावधान करने की बात भी कही है. वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में उड़ान स्‍कीम के तहत नए एयरपोर्ट के निर्माण के साथ बंद पड़े एयरपोर्ट के जीर्णोंधार की बात भी कही है. उन्‍होंने बताया कि उड़ान स्‍कीम के तहत बीते वित्‍तीय वर्ष में करीब डेढ़ करोड़ लोगों ने हवाई यात्रा की थी.

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार का लक्ष्‍य है कि इस संख्‍या को चार करोड़ तक पहुंचाया जा सके. उड़ान स्‍कीम के विस्‍तार के लिए वित्‍त मंत्री ने 120 नए गतंव्‍यों के बीच एयर कनेक्टिविटी उपलब्‍ध कराने की बात भी कही है.

Budget 2025: स्मार्ट सिटी बनने की राह होगी आसान! बजट में शहरी विकास के लिए ₹1 लाख करोड़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *