झारखंड : गुमला में जंगली हाथी का तांडव: दो जानें गईं, एक जख्मी, प्रशासन में हड़कंप!
Wild elephant's rampage in Gumla: Two dead, one injured, administration in panic!

गुमला जिले में जंगली हाथियों का आतंक बढ़ गया है. यहां रविवार को जंगली हाथी ने तीन लोगों पर हमला कर दिया जिससे दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक शख़्स गंभीर रूप से जख्मी है फिलहाल शख़्स का इलाज चल रहा है.
दो अलग -अलग इलाकों पर हाथी ने किया हमला
मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना रायडीह थाना क्षेत्र के डेरांगडीह की है. जहां अम्बाकोना जंगल में एक व्यक्ति लगभग 45 वर्षीय जेम्स कुजूर महुआ चुनने शनिवार को गया था. इस दौरान जंगली हाथी ने उसपर हमला कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही रविवार को रायडी थाना पुलिस और वन विभाग ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वहीं, दूसरी घटना अल्बर्ट एक्का प्रखंड की है. जहां दो ग्रामीणों को घर के आंगन से निकलन के दौरान जंगली हाथी ने कुचला डाला. इस दौरान ग्रामीणों ने जंगली हाथी को वहां से भगाया.
ऐसे ही 50 वर्षीय शख्स अरविंद सिंह राजावत को हाथी ने पटकर जख्मी कर दिया. जिसके बाद दोनों घायलों को डुमरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई.
मृतक के परिजनों को तत्काल 10 हजार रुपये दिए गए
मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद तत्काल 10 हजार रुपये हाथी के हमले से जाने गांवने वाले मृतक के परिजनों को दी गई है. और कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद बाकी के 3 लाख 90 हजार रुपये देने की बात कही गई है.