गढ़वा : बंसीधर नगर से अजब गजब खबर आ रही है। जहां शौक पूरे करने के लिए व्यक्ति किसी भी हद तक जा सकता है। ताजा मामला वंशीधर नगर के धुरकी थाना क्षेत्र का हैं। आरोपी की नई नई शादी हुई थी इसलिए घर का खर्च और पत्नी की शौक पूरी करने के लिए किडनैप कर फिरौती वसूलने की तरकीब निकाली थी। लेकिन घटना के कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस के हत्थे चढ़ गये। मामला श्री बंशीधर नगर के धुरकी थाना क्षेत्र का है।

क्या है मामला

गत शुक्रवार की शाम में दो युवकों ने लोलकी घाटी में धुरकी हाट बाजार कर लौट रहे नगर ऊंटारी के गल्ला व्यवसायी ललित नारायण गुप्ता को किडनैप कर उनसे उनके घर पर फोन कराकर पांच लाख रुपये की मांग करायी।

परिजनों से सूचना मिलने पर एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी के नेतृत्व में हरकत में आई पुलिस ने एसपी अंजनी कुमार झा के निर्देश पर कुछ ही घंटे में अपहृत को सकुशल बरामद कर घटना में शामिल दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी ने शनिवार को अपने कार्यकाल में पत्रकारों को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि व्यवसायी ललित नारायण गुप्ता शुक्रवार की शाम में धुरकी बाजार कर लूना से वापस घर नगर ऊंटारी लौट रहे थे। इसी बीच लोलकी जंगल में अज्ञात लोगों ने उन्हें किडनैप कर लिया तथा उनके परिवार वालों से पांच लाख रुपये की फिरौती की मांग की।

घटना की सूचना मिलने पर इसकी जानकारी एसपी साहब को दी गई। तत्पश्चात उनके द्वारा दिये गये निर्देशों के आलोक में एसडीपीओ के नेतृत्व में धुरकी थाना प्रभारी सदानंद कुमार के साथ व्यापारी की सकुशल रिहाई के लिये विभिन्न इलाकों में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान घटना के कुछ घंटे के भीतर अपहृत व्यापारी ललित को सगमा से बरामद कर लिया गया। साथ ही अपहरण कर ले जा रहे निर्मल यादव नामक एक युवक को पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि पकड़े गये युवक की निशानदेही पर व्यवसायी से लूटा गया लूना गाड़ी, वेटिंग मशीन को लोलकी जंगल से बरामद किया गया। इस घटना में शामिल फरार प्रदीप कुमार यादव नामक एक अन्य युवक को भी देर रात्रि पकड़ लिया गया।

प्रदीप के पास से अपहरण में इस्तेमाल किये गये टीवीएस बाईक एवं अपहृत व्यवसायी से छीना गया पैसा 26 सौ रुपये, दो मोबाईल, व्यापारी की लूना गाड़ी का चाबी एवं एयरगन जैसा दिखने वाला हथियार बरामद किया गया। दोनों धुरकी थाना क्षेत्र के धोबनी के रहने वाले हैं।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि पहले बाहर में रहकर कमाते थे। किंतु दोनों की नई-नई शादी हुई है। घर का खर्च नहीं चला पाते थे। घर का खर्च चलाने के लिये इस तरह के घटना को अंजाम दिया गया है।

मार्च में एक व्यवसायी को किडनैप कर वसूली थी फिरौती

एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों अपहरणकर्ताओं ने बताया कि इसके पहले गत 31 मार्च को धुरकी थानांतर्गत दुसैया में पुल के पास एक गल्ला व्यवसायी को इसी तरह किडनैप कर फिरौती के रूप में पैसे वसूले थे।

गिरफ्तार दोनों के खिलाफ धुरकी थाने में मामला दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। प्रेसवार्ता में एसडीपीओ के साथ धुरकी के थाना प्रभारी सदानंद कुमार, पुअनि कृष्णा रजवार, सअनि शैलेन्द्र कुमार यादव मौजूद थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...