रांची। SSP के तबादले को लेकर झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है। रांची हिंसा की जांच के बीच में SSP के ट्रांसफर को लेकर याचिका दायर की गयी थी। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए झारखंड हाईकोर्ट ने सरकार ने जवाब मांगा है कि 10 जून को रांची में हिंसक विरोध प्रदर्शन की चल रही जांच के बीच SSP सुरेंद्र झा का तबादला क्यों किया गया।

NIA  जांच की मांग करने वाले पंकज यादव ने इस मामले में रांची हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। चीफ जस्टिस रवि रंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की बेंच ने इस मामले में राज्य सरकार से जवाब मांगा है। अगले सप्ताह शुक्रवार को इस मामले में अगली सुनवाई होगी। याचिकाकर्ता के वकील राजीव कुमार के मुताबिक राज्य से डीजीपी और गृह सचिव से हाईकोर्ट ने एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है। साथ ही कोर्ट ने एनआईए को इस मामले में की गयी प्रांरभिक जांच के बारे में सीलबंद लिफाफे में जवाब मांगा है।

आपको बता दें कि राज्य सरकार ने इसी महीने 13 जुलाई को SSP सुरेंद्र झा सहित राज्य के 8 IPS अफसरों के तबादले किये थे। इससे पहले 17 जून को रांची में 10 जून को हुई हिंसा की रिपोर्ट तलब की थी। इस मामले में जांच अब सीआईडी कर रही है। याचिकाकर्ता ने अपनी मांग में टारगेटेड हिंसा और उस पर अमल और फंडिंग की एनआईए जांच की मांग की है। इस मामले में एनआईएए, ईडी, इनकम टैक्स, राज्य सरकार, रांची डीजी, रांची एसएसपी सहित कई अन्य को प्रतिवादी बनाया है।  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...