मंईया सम्मान योजना में क्यों हो रही है देरी, मंत्री दीपिका पांडेय ने कर दी स्थिति साफ, मंईया सम्मान योजना को लेकर ये जानकारी दी…
Why is there a delay in Maniya Samman Yojana, Minister Deepika Pandey clarified the situation, gave this information regarding Maniya Samman Yojana...

Mainya Samman Yojna: मंईया सम्मान योजना की राशि में देरी क्यों हो रही है? ये सवाल भी है और सस्पेंस भी…। जाहिर मुद्दे पर राजनीति भी चरम पर है। एक तरफ जहां भाजपा इस मुद्दे पर सरकार को लगातार घेर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ सरकार की तरफ से इस मुद्दे पर लगातार आश्वस्त किया गया है कि झारखंड में मंईयां सम्मान योजना को लेकर जो वादा किया गया है, वो जरूर पूरा किया जायेगा।
मंत्री दीपिका पांडेय ने कहा है कि सरकार ने जो वादा किया था, वो जरूर पूरा होगा। चुनाव में करारी हार के बाद विपक्ष लगातार जनता को गुमराह करने का काम कर रहा है। ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय ने कहा कि झारखंड में पहली बार महिलाओं को सम्मान देने के लिए इस तरह की योजना लाई गयी है।
दरअसल भाजपा के नेता यह आरोप लगा रहे थे कि मंईयां सम्मान योजना का लाभ लंबे समय तक महिलाओं तक पहुंचाना राज्य की गठबंधन सरकार के लिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। दीपिका पांडेय ने कहा कि भाजपा को अपने नेता और पीएम नरेंद्र मोदी से भी केंद्र स्तर पर ऐसी योजना शुरू करवानी चाहिये, ताकि झारखंड के साथ-साथ भारत के अन्य राज्यों की महिलाओं को भी इसका लाभ मिल सके।
आपको बता दें कि पिछले दिनों वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने भी बयान देकर स्थिति साफ करने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा था कि नयी व्यवस्था शुरू करने में कुछ विलंब होता है, लेकिन जल्द ही सभी के खातों में राशि पहुंचा दी जायेगी। इधर दीपिका पांडेय ने कहा कि सरकार हर हाल में वादे के अनुरूप मंईयां सम्मान राशि का भुगतान करेगी। विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह का अनर्गल आरोप लगाया जा रहा है, यह महिलाओं से जुड़ी हुई योजना है।
इसपर टिप्पणी और बयानबाजी करने से बचना चाहिए। वहीं मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने धान की एमएसपी पर भी बयान दिया है. उन्होंने 3200 रुपये प्रति क्विवंटल की जगह 2400 रुपये प्रति क्विंटल धान का कीमत किसानों को मिलने पर कहा कि 15 दिसंबर से धान अधिप्राप्ति केंद्र पर धान खरीद शुरू हो गई है. इस वर्ष सरकार अपने वादे के अनुसार किसानों को धान का भुगतान किया जायेगा।