पप्पू पर गरमायी पालिटिक्स: झारखंड सरकार से क्यों सुरक्षा मांग रहे हैं बिहार के सांसद, कहीं ये बड़ी वजह तो नहीं..

Pappu Yadav Security : सांसद पप्पू यादव यूं तो बिहार के सांसद हैं, लेकिन उन्होंने अपनी सुरक्षा की मांग झारखंड सरकार से की है। हालांकि नियम के मुताबिक पप्पू यादव की सुरक्षा सुनिश्चित करना बिहार सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन पप्पू यादव ने अपनी जेड प्लस सुरक्षा को लेकर नया दांव चल दिया है।
लेकिन, इन सब के बीच सवाल ये जरूर उठता है कि सांसद पप्पू यादव को जेड प्लस सुरक्षा क्यों चाहिए और उन्हें किससे खतरा है ? क्या पप्पू यादव चुनाव में इंडिया गठबंधन के पक्ष में प्रचार करने की कीमत मांग रहे हैं ? सवाल ये भी है कि पप्पू यादव क्या झारखंड को सॉफ्ट चारागाह बनाने चाहते हैं ?
दरअसल पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को जेड प्लस सुरक्षा चाहिए। लेकिन सुरक्षा की ये डिमांड उन्होंने झारखंड सरकार से की है। पप्पू यादव ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है । पप्पू यादव ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर जेड प्लस सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई गैंग और मयंक सिंह से धमकी मिलने का हवाला दिया है।
आपको बता दें कि, पप्पू यादव को सुरक्षा की मांग केंद्र या बिहार सरकार से करनी चाहिये थी, लेकिन उन्होंने जिस तरह से झारखंड सरकार से सुरक्षा मांगी है, उसने राजनीति भी गरमा दी है। माना जा रहा है कि पप्पू यादव ने ऐसा कर केंद्र और बिहार सरकार दोनों पर ये आरोप लगाने की कोशिश की है, कि उनकी सुरक्षा को लेकर लापरवाही की जा रही है।
आपको याद होगा लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मामले में बिहार पुलिस ने दावा किया था कि लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर पप्पू यादव के समर्थक ने धमकी दी थी। इधर, पप्पू यादव द्वारा जेड प्लस सुरक्षा के लिए सीएम को पत्र लिखने की मीडिया रिपोर्ट सामने आने के बाद कांग्रेस ने केंद्र और बिहार सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस का आरोप है कि कंगना रनौत को जेड प्लस की सुरक्षा दी जाती है. लेकिन एक सांसद को सुरक्षा नहीं दी जा रही है. उन्होंने कहा कि, झारखंड सरकार पप्पू यादव की मांग पर सकारात्मक कदम उठाएगी।