पटना। नियोजन मांग रहे अभ्यर्थियों पर लाठी बरसाने वाले ADM की मुश्किलें बढ़ने वाली है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एडीएम केके सिंह के खिलाफ जांच कमेटी बनाकर रिपोर्ट तलब की है। लाठीचार्ज की जानकारी मिलने पर उन्होंने पटना डीएम से बात की और इस मामले में एक कमेटी बनाकर जांच के आदेश दिये। उप मुख्यमंत्री ने इस मामले में मीडिया से बात करते हुए कहा कि छात्रों के साथ जो कुछ हुआ, वो अच्छा नहीं हुआ। उन्होंने डीएम से बात कर इस मामले में जांच रिपोर्ट मांगी है। जांच कमेटी बताये कि आखिर ऐसी क्या परिस्थिति थी कि एडीएम को खुद ही लाठी भांजना पड़ गया। उन्होंने साफ कहा कि इस मामले में अगर कोई दोषी हुआ तो बख्शा नही जायेगा।

तेजस्वी यादव ने अभ्यर्थियों से अपील की, कि वो धैर्य रखें। प्रदर्शन की जरूरत नहीं है। सरकार नौकरी और रोजगार देने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने खुद 10 लाख रोजगा और 10 लाख नौकरी देने की बात कही है। थोड़ा वक्त लगेगा, लेकिन अच्छा समाचार मिलेगा।

गौरतलब है कि शिक्षक अभ्यर्थी सातवें चरण के नियोजन की मांग को लेकर पूरे राज्य से पटना में जुटे थे और प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान विधि व्यवस्था को सामान्य रखने के लिए प्रशासन की तरफ से लाठीचार्ज किया गया। लाठीचार्ज के दौरान का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने लगा। जिसमें पटना के एडीएम केके सिंह हाथ में तिरंगा लिए छात्र की पिटाई करते दिखे। 

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...