सीएम हेमंत सोरेन पर क्यों बरस पड़ी पूर्णिमा साहू ?

झारखंड की राजनीति में फिलहाल रघुबर दास सबसे ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं. अब उनकी बहु यानी जमशेदपुर पूर्व की विधायक पूर्णिमा साहू ने सीएम हेमंत सोरेन पर खूब हमला बोला है.

पूर्णिमा साहू ने क्या कहा-

पूर्णिमा साहू ने दावा किया कि हेमंत सोरेन सरकार के शासन में अपराधियों के बढ़ते मनोबल के कारण राज्य की महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं. पूर्णिमा साहू ने आरोप लगाया कि सोरेन सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही और विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए एक भी वादे को पूरा नहीं किया है. पूर्णिमा साहू ने दावा किया कि मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को झामुमो नीत सरकार की ओर से दिए गए 2,500 रुपये अभी तक लाभार्थियों के खातों में जमा नहीं किए गए हैं.

पूर्णिमा साहू ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि महिलाएं और छात्राएं सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं, क्योंकि हेमंत सोरेन सरकार के शासन में अपराधियों के बढ़ते मनोबल के कारण उनमें भय का माहौल है. उन्होंने दावा किया कि झारखंड में छेड़छाड़ जैसी घटनाएं आम हो गई हैं.

झारखण्ड : CM हेमंत सोरेन ने मंईयां सम्मान की 2500 रूपए की राशि भेजी...फिर क्यों है गुस्से में महिलाएं?

Related Articles

close