सीपी सिंह ने क्यों कर दी युवक की गिरफ्तारी की मांग, भारत-पाक युद्ध से जुड़े हैं तार…

Why did CP Singh demand the arrest of the youth, the strings are connected to the Indo-Pak war…

भारत-पाक युद्ध के दौरान कई असमाजिक तत्व देश का माहौल खराब करने में लगे हैं. झारखंड से भी ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. बता दें राजधानी रांची में भी कुछ ऐसे लोग हैं जो हिंसा भड़काने का काम कर रहे हैं, जिसे लेकर अब रांची विधायक सीपी सिंह ने रांची पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

सीपी सिंह ने पोस्ट कर दी जानकारी

सीपी सिंह ने ट्वीटर पर कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा- झारखंड पुलिस, रांची पुलिस ध्यान दें – फ़रहान मलिक, रांची निवासी ने अपने सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें साझा की हैं, वे बेहद भड़काने वाली एवं राष्ट्रीय सुरक्षा व भारत की संप्रभुता से जुड़ा है. इंस्टाग्राम पर ‘ग़ज़वा-ए-हिंद’ का नारा, भारतीय सेना का अपमान, और सबसे गंभीर उसने वह झंडा साझा किया है, जो ISIS, तालिबान, अल-कायदा जैसे अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों की पहचान है. यह न केवल खुला राष्ट्रद्रोह है, बल्कि एक आतंकवादी मानसिकता का स्पष्ट संकेत भी है

उन्होंने आगे लिखा-

यह मामला केवल एक युवक का नहीं, बल्कि उस ज़हरीली विचारधारा को दर्शाता है जो कुछ मौलानाओं और मदरसों के माध्यम से युवाओं के मन में भरी जा रही है. समय है कि इस युवक को तुरंत गिरफ़्तार कर पूरी गहराई से जांच हो, कहीं यह किसी बड़े आतंकी नेटवर्क से तो नहीं जुड़ा हुआ है? ऐसी सोच, ऐसे इरादे और ऐसे लोगों को अगर आज सबक नहीं सिखाया गया, तो कल यह बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। देश को बचाना है, तो कठोर कदम अभी उठाने होंगे

Related Articles