रांची। झारखंड में भले ही मंत्रिमंडल का विस्तार एक सप्ताह के ले टल गया हो, लेकिन मंत्रियों के नाम पर अटकलें थमी नहीं है। सबसे ज्यादा कौतुहल डिप्टी सीएम को लेकर है। पहले ये दावा किया जा रहा था कि आलमगीर आलम उप मुख्यमंत्री बनेंगे, लेकिन शपथ ग्रहण में ऐसा कुछ दिखा नहीं। चंपई सोरेन के साथ आलमगीर आलम और सत्यानंद भोक्ता ने शपथ तो लिया, लेकिन दोनों ने मंत्री पद की शपथ ली। लेकिन अब खबर है कि मंत्रिमंडल विस्तार में नये उप मुख्यमंत्री भी शपथ लेंगे।

चर्चा सोरेन परिवार से ही उप मुख्यमंत्री बनने की है। ऐसे देखा जाये तो पहली बार ऐसा होगा, जब सत्ता में JMM तो है, लेकिन सत्ता की कमान शिबू सोरेन के परिवार के पास नहीं है। 5 बार जब जेएमएम की सरकार बनी थी, तो या तो शिबू सोरेन या फिर हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री थे। ऐसे में चंपाई सरकार का भी पावर सेंटर सोरेन परिवार के पास ही रखने की तैयारी है। चर्चा है कि हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन उप मुख्यमंत्री हो सकते हैं। हालांकि एक और नाम सीता सोरेन का भी है।

सीता सोरेन ने बागी तेवर थोड़े नरम पड़े हैं, ऐसे में ये माना जा रहा है कि सीता सोरेन को भी कोई पावरफुल पोर्टफोलियो मिलेगा। हालांकि पहले जो चर्चा उप मुख्यमंत्री बनने की चल रही थी, अब सीता सोरेन का नाम मंत्री पद के लिए चल रहा है। कल भी इशारों में संकेत सीता सोरेन ने दे ही दिया था, बाबा यानि शिबू सोरेन चाहेंगे तो उन्हें…. खैर उप मुख्यमंत्री के साथ-साथ पूर्व मंत्री भी बैचेन हैं कि उनका नंबर आयेगा या नहीं… वैसे ये तय है कि पुराने मंत्रिमंडल से कई नामों की छुटटी होगी। कुछ नये नाम पर भी मुहर लग सकती है।

16 को होगा मंत्रिमंडल का विस्तार

चंपाई सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार आज नहीं होगा, सरकार की ओर से मंत्रियों के शपथ ग्रहण के लिए राजभवन से दोपहर 2:30 बजे का समय मांगा गया था, लेकिन अब मंत्रिमंडल विस्तार को कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया. कांग्रेस के आला मंत्री ने यह सूचना दी है. राजभवन को मंत्रियों की सूची नहीं दी गई थी. कांग्रेस चाहती है कि सभी मंत्री एक साथ शपथ लें. इसलिए शपथ ग्रहण को कुछ दिन के लिए टाल दिया गया है.राजभवन के बिरसा मंडप में शपथ ग्रहणकी तैयारी शुरू हो गई थी। राजभवन ने सरकार के आग्रह को स्वीकार भी कर लिया था. राजभवन की ओर से बिरसा मंडप में 2:30 बजे मंत्रिपरिषद के सदस्यों के शपथ अनुष्ठान की तैयारी शुरू हो गई थी. बाकायदा पास भी तैयार हो रहे थे. लेकिन, बाद में इसे टाल दिया गया. राजभवन ने भी इसकी पुष्टि कर दी है. राजभवन ने कहा है कि 16 फरवरी को दोपहर तीन बजे मंत्रिमंडल के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह होगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...