गत चार वर्ष पहले साल 2019 के आखिर में आए कोरोना ने दुनियाभर में जमकर तबाही मचाई। इस महामारी की वजह से लोगों को ऐसे दौर से गुजरना पड़ा, जिसे सोच आज भी उनकी रूह कांप उठती है। इस महामारी की वजह से लोगों को न सिर्फ भारी तबाही देखने को मिली, बल्कि लॉकडाउन जैसी स्थिति का सामना भी करना पड़ा।इस महामारी ने कइयों की जान ली तो कइयों कर पास से रोजगार चले गए।

WHO के गवर्नर जनरल ने कहा कि दुनिया को अगली महामारी के लिए तैयार रहना चाहिए, जो कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक हो सकती है।

उन्होंने कहा कि इस समय कोई वैश्विक महामारी नहीं है, लेकिन आनेवाले समय में हो सकता है की कुछ नए बिमारी से सामना हो। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आगे कोविड-19 का नया वैरिएंट आ सकता है। इसके अलावा हो सकता है कि कोई नई बीमारी आ जाए, जो कोरोना महामारी से कहीं ज्यादा खतरनाक हो। इसलिए हमें हमेशा तैयार रहना चाहिए।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...