Who is the world’s richest PM: 40 करोड़ की घड़ी. करोड़ों का बैग, आखिर कौन है दुनिया की सबसे अमीर पीएम?,आइए जानते हैं

World Richest PM: देश और विदेश के नेताओं की संपत्ति को लेकर कई बार चर्चा बनी रहती है. भारत के अमीर नेताओं के बारे में तो आप जानते होंगे लेकिन क्या आपको पता है दुनिया की सबसे अमीर प्रधानमंत्री आखिर हैं कौन?आइए आज आपको इसके बारे में हम जानकारी देते हैं.

World Richest PM: इस पीएम के पास है सबसे अधिक संपत्ति

दुनिया की सबसे अमीर पीएम के पास 40 करोड़ से अधिक की घड़ियां हैं और साथ ही 23 से अधिक लग्जरी गाड़ियां भी हैं. इस नेता के पास तकरीबन 3432 करोड़ की कूल संपत्ति है. हैरान रह गए होंगे न आप लेकिन यह सही बात है. यह कोई और नहीं बल्कि दुनिया की सबसे अमीर पीएम हैं.

ये कोई और नही थाईलैंड की प्रधानमंत्री पेटोंगटार्न शिनावात्रा हैं. थायलैंड की पीएम ने तमाम जानकारी राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी कमीशन को दिया है. थायलैंड में के कानून है जहां आपको हर सरकारी कर्मचारी को अपना संपत्ति का ब्योरा देना पड़ता है.

World Richest PM: सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री हैं पेटोंगटार्न शिनावात्रा

थायलैंड की प्रधानमंत्री पेटोंगटार्न शिनावात्रा अपने देश की सबसे कम उम्र की पीएम हैं. इनके पास 40 करोड़ की घड़ियां हैं इसके अलावा 19 करोड़ की 217 हैन्डबैग भी है. बात दें कि पेटोंगटार्न शिनावात्रा थायलैंड के पूर्व पीएम थाकसिन शिनावात्रा की छोटी बेटी हैं. थाकसिन शिनावात्रा थायलैंड के सबसे अमीर व्यक्ति भी हैं. ये मैनचेस्टर सिटी क्लब के मालिक भी हैं साथ ही एक टेलिकॉम कंपनी भी हैं. फोर्ब्स के अनुसार थाकसिन की संपत्ति 18 हजार करोड़ के करीब है.

World Richest PM: देश में अरबपतियों की बाढ़

भारत में अरबपतियों की औसत संपत्ति 34,514 करोड़ रुपये पहुंच गई, जबकि चीन में यह 29,027 करोड़ रुपये है. भारत ने इस मामले में चीन को भी पीछे छोड़ दिया. 175 भारतीय अरबपतियों की संपत्ति बढ़ी, जबकि 109 की घट गई या स्थिर रही.

Related Articles