झारखंड : धनबाद से पकड़े गए 5 आतंकियों का आका कौन, डिजिटल फुटप्रिंट खंगालने में जुटा ATS; जानें मामला
Who is the master of the 5 terrorists caught from Dhanbad, ATS busy in investigating digital footprints; know the matter

झारखंड में आतंकी गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही है. कई जिलों से संदिग्धों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया जा रहा है.वहीं बीते दिनों धनबाद के ववासेपुर से भी 5 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है. धनबाद के वासेपुर से जो पांच संदिग्ध गिरफ्तार किए गए हैं. वो इस्लामिक जिहाद से कैसे जुड़े, इन सभी सवालों का जबाब झारखंड एटीएस की टीम तलाश रही है.
डीजीपी ने क्या बताया
झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि इस मामले में और गिरफ्तारियां होनी अभी बाकी है, मामले की तफ्तीश इस बेहद गहराई से चल रही है. धनबाद के रहने वाले चार युवा हिज्ब उत तहरीर जैसे आतंकी संगठन से कैसे जुड़े इस सवाल का जवाब तलाशा जा रहा है.
पुलिस के हाथ लगे डिजिटल एविडेंस
गिरफ्तार पांचों संदिग्धों के अब तक विदेश जाकर किसी तरह की ट्रेनिंग के साक्ष्य हासिल नहीं हुए है. अब तक के जांच में पांचों संदिग्ध के देश में बाहर जाने की फिजिकल साक्ष्य प्राप्त नहीं हुए. डीजीपी ने बताया कि वासेपुर में छापेमारी के दौरान हमें काफी सारे डिजिटल एविडेंस मिले है. डिजिटल एविडेंस के जरिए डिजिटल फुटप्रिंट को जोड़ते हुए पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की कोशिश जारी है.