दुनिया का सबसे शराबी देश कौन? भारत की स्थिति जानकर रह जाएंगे दंग!
2025 के आंकड़े बताते हैं—रोमानिया में प्रति व्यक्ति शराब का सेवन सबसे ज्यादा, भारत अब भी काफी पीछे

नई दिल्ली। शराब पीने की आदतें दुनिया भर में अलग-अलग हैं। कहीं यह संस्कृति और परंपरा का हिस्सा है, तो कहीं सामाजिक और आर्थिक हालात इसकी सीमा तय करते हैं। साल 2025 के वैश्विक आंकड़ों के अनुसार, यूरोप का एक देश शराब पीने के मामले में सबसे आगे है।
रोमानिया – दुनिया का सबसे शराबी देश
वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू 2025 के अनुसार:
रोमानिया में प्रति व्यक्ति सालाना लगभग 17 लीटर शराब का सेवन होता है
शराब यहाँ मेहमाननवाजी और सामाजिक मेलजोल का प्रतीक है
शादियाँ, त्योहार, पारिवारिक आयोजन और यहां तक कि अंतिम संस्कार में शराब परोसना आम है
घर में बनी शराब भी बढ़ा रही खपत
‘तुइका’ जैसी पारंपरिक शराब बेर या अंगूर से बनाई जाती है
खासकर ग्रामीण इलाकों में रोजमर्रा की खपत होती है
देश में शराब बनाने का इतिहास लगभग 2000 साल पुराना है
सस्ती और अवैध शराब की उपलब्धता भी खपत बढ़ाने में योगदान देती है
भारत की स्थिति
भारत में:
प्रति व्यक्ति सालाना शराब की खपत 3.02 से 4.98 लीटर के बीच है
यह आंकड़ा रोमानिया और अधिकांश यूरोपीय देशों की तुलना में काफी कम है
बावजूद इसके, शहरी क्षेत्रों में युवाओं और कामकाजी वर्ग के बीच खपत तेजी से बढ़ रही है
दुनिया का सबसे शराबी देश रोमानिया है
भारत अब भी औसत के मामले में पीछे है, लेकिन शहरी युवाओं में तेजी से बढ़ती खपत चिंता का विषय बनती जा रही है









