“कौन बागेश्वर बाबा…वो कोई बाबा है क्या?” पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर भड़के लालू यादव, दिल्ली जाने से पहले कहा…

बिहार : पटना में बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री का प्रवचन चल रहा है और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव बिहार छोड़ दिल्ली चले गए। 4 दिनों से उनकी कथा हो रही है। बागे पर कई नेताओं की प्रतिक्रिया आ चुकी है लेकिन, आरजेडी सुप्रीमो ने अभी तक चुप्पी साध रखी थी। पहली बार बागेश्वर बाबा को लेकर उन्होंने मुंह खोला और उनके बाबा होने को चुनौती दे दी। दिल्ली जाने से पहले लालू यादव ने बीजेपी को भी निशाने पर लिया।
राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने दिल्ली रवाना होने से पहले बिहार में आयोजित बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर हमला बोला. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से कहा कि बाबा कौन चीज है, वो कोई बाबा है? कर्नाटक चुनाव पर कहा कि बीजेपी का वहां सफाया हो गया. लालू प्रसाद पटना में 18 दिन रहने के बाद शाम चार बजे की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।