कौन है एथलीट अंजली उरांव जिनके मौत पर मचा बवाल और प्रबंधन लगा रहा गर्भवती होने का आरोप, DSP प्रभात कुमार ने कहा…..

रांची । एथलीट खिलाड़ी अंजलि उरांव की मौत के बाद जेएसएसपीएस के अन्य खिलाड़ियों ने रविवार देर रात जमकर हंगामा किया। खेल गांव परिसर में रह रहे झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) के करीब सैकड़ों खिलाड़ी अचानक सड़क पर उतर गए और अंजलि उरांव की मौत को लेकर जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन करने लगे। अंजली उरांव की मौत की खबर सुनकर प्रबंधन की लापरवाही का आरोप लगा रहे थे।

क्यों हुआ हंगामा

एथलीट कैडेट अंजलि उरांव की मौत की खबर सुनने के बाद 400 की संख्या में छात्र रिम्स पहुंचकर हंगामा कर रहे हैं। छात्रों ने रांची पुलिस पर आरोप लगाया है कि उनके साथ बूटी मोड़ में मारपीट हुई है। मौत की जानकारी मिलने के बाद सभी छात्र सड़क पर उतरे और एथलीट अंजलि उरांव को न्याय दिलाने की बात कर रहे थे। छात्रों ने रिम्स प्रबंधन पर भी सवाल उठाया और बताया कि रिम्स की व्यवस्था लचर है। आपको बता दें कि झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसाइटी, होटवार (JSSPS) की एक एथलीट कैडेट अंजली उरांव का रविवार की सुबह निधन हो गया था। छात्रों का हंगामा बढ़ता देख कई थाने की पुलिस और डीएसपी मौके पर पहुंचे।अंजलि उराव की मौत के बाद हॉस्टल वार्डन पर भी सवाल उठ रहे हैं और छात्रों ने कहा कि लापरवाही की वजह से मौत हुई है 2 दिन पहले अंजलि स्वस्थ थी तो अचानक कैसे उसकी मृत्यु हो गई यह सवाल जांच की विषय है। गौरतलब है कि अंजली लोहरदगा की थी। एथलेटिक्स की यह प्रशिक्षु 2018-19 बैच की थी।

कौन है अंजलि उरांव

मालूम हो कि खेलगांव परिसर में सैकड़ों ऐसे प्रशिक्षु खिलाड़ी रहते हैं जो राज्य सरकार और सीसीएल के सहयोग से खेल की ट्रेनिंग लेते हैं। जेएसएसपीएस में कार्यरत ट्रेनर के द्वारा खिलाड़ियों को ओलंपिक गेम के लिए तैयार किया जाता है. लोहरदगा की अंजलि भी यहां ट्रेनिंग ले रही थी. बताया जा रहा है कि तबीयत खराब होने के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

प्रबंधन ने लगाया गर्भवती होने का आरोप

प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि प्रबंधन की लापरवाही की वजह से अंजली की मौत हुई है. दूसरी तरफ हॉस्टल प्रबंधन यह आरोप लगा रहा है कि लड़की गर्भवती थी। जेएसएसपीएस के खिलाड़ियों ने पहले राजधानी रांची के बूटी मोड़ और बरगांय चौक पर प्रदर्शन किया. इसके बाद सभी आक्रोशित छात्र रिम्स परिसर पहुंच गए. रिम्स परिसर के पुराने इमरजेंसी के पास भी उन्होंने करीब तीन घंटे तक प्रदर्शन किया और यह मांग की कि अंजलि की मौत की न्यायिक जांच की जाए. साथ ही मृतक पर जो आरोप लगाए गए हैं, प्रबंधन उसका पूरी तरह से खंडन करे।

डीएसपी प्रभात कुमार ने बताया

घटना को लेकर सदर डीएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि रविवार अहले सुबह ही लोहरदगा की रहने वाली खिलाड़ी अंजली उरांव की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि खिलाड़ी की तबीयत खराब होने पर प्रबंधन ने उसे सीसीएल अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले जेएसएसपीएस कैडेट अंजली उरांव की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि खिलाड़ी की डेड बॉडी परिजन को सौंप दिया गया था. परिजनों के द्वारा उसका अंतिम संस्कार भी करा दिया गया है.

आरोपों के हर पहलू की होगी जांच

डीएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती और सारी जानकारी प्राप्त नहीं हो जाती तब तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता. उन्होंने आश्वस्त किया है कि साथी खिलाड़ियों के द्वारा जो भी आरोप लगाये गए हैं उसकी हरेक पहलू की गंभीरता से जांच की जा रही है, जरूरत पड़ी तो अन्य माध्यमों से भी जांच की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. फिलहाल, सभी खिलाड़ियों को सुरक्षित उनके हॉस्टल पहुंचा दिया गया है.

Related Articles