रांची। झारखंड में विधायकों पर संकट का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनके भाई बसंत सोरेन, मंत्री मिथिलेश ठाकुर के बाद भाजपा विधायक बाबूलाल मरांडी के भी विधायकों पर खतरा मंडरा रहा है। जानकारी है कि भाजपा विधायक बाबूलाल मरांडी पर कभी दल बदल कानून के तहत फैसला सुनाया जा सकता है। मंगलवार को स्पीकर न्यायिकरण ने उनके खिलाफ दर्ज मामले में सुनवाई पूरी कर ली।

 अब संविधान की दसवीं अनुसूची के तहत बाबूलाल मरांडी के खिलाफ पूर्व विधायक राजकुमार यादव, विधायक भूषण तिर्की, दीपिका पांडेय सिंह और प्रदीप यादव व बंधु तिर्की की ओर से दर्ज कराए गए दल-बदल के मामले में स्पीकर का फैसला कभी भी आ सकता है।

इससे पहले झारखंड विकास मोर्चा के चुनाव चिन्ह पर जीतने वाले तीनों विधायक बाबूलाल मरांडी, प्रदीप यादव और बंधु तिर्की के खिलाफ कुल सात मामले में स्पीकर न्यायाधिकरण ने सभी मामले में सुनवाई की। प्रदीप यादव और बंधु तिर्की के मामले में अब 1 सितंबर को अलगी सुनवाई होगी,  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...