Credit Card Tips: क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें खास ध्यान, वरना हों जाएंगे फ़्रॉड के शिकार
Credit Card Tips: Pay special attention to these things while using a credit card, otherwise you will become a victim of fraud

Credit Card Tips: आज क्रेडिट कार्ड लगभग सभी बैंक ऑफर करते हैं, और इसका इस्तेमाल सभी करते हैं, पर क्या आप जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड को सुरक्षित रखना बेहद खास क्यों हैं, आज हम आपको जो बताने जा रहे हैं, वो हर किसी क्रेडिट यूजर के काम की खबर है, हम इसको सेफ कैसे रख सकते है, जिससे कि किसी भी तरह के नुकसान से बचा सके तो चलिए जानते हैं…
क्रेडिट कार्ड को सुरक्षित कैसे रखना हैं इसके बारे में बहुत ज्यादा लोग नहीं जानते हैं। अगर आप भी एक क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आज की ये खबर आपके बेहद काम की है आपको अपने कार्ड को सुरक्षित रखने के तरीकों का पता होना चाहिए इसके बारे में अधिक नहीं पता तो फिर आइए क्रेडिट कार्ड की सेफ्टी के बारे में आपको जानना चाहिए।
जानें ये जरूरी बातें (Credit Card Tips)
क्रेडिट कार्ड बेहद जरूरी है इसलिए आपका किसी तरह का भी नुकसान हो इसके लिए आप अपने कार्ड को हमेशा अपनी नजरों के सामने ही रखें। शॉपिंग के लिए स्वाइप करते समय आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि कहीं आपसे कार्ड छूट ना जाएं।
आप अपने क्रेडिट कार्ड का पिन कभी भी किसी से शेयर ना करें और अपने पिन को सुरक्षित रखें। लेन – देन करते समय भी ध्यान रखें कहीं आपका पिन कोई चुप से देख तो नहीं रहा। पिन हमेंशा ऐसा रखें जिसमें न्यूमेरिकल और एलफाबेट को बनाकर फ्रेंम करें। ये ज्यादा सेफ रहेगा।
क्रेडिट कार्ड के दुरुपयोग की संभावना कम हो, इसके लिए आपको हर 6 महीने में अपने पिन को जरूर बदलें।
आपको कभी भी अपना पिन या फिर ओटीपी किसी को नहीं बताना चाहिए। अगर कोई भी फेक कॉल हो तो उस पर बहुत ध्यान रखना चाहिए और कोई भी जरूरी जानकारी शेयर नहीं करनी है।
समय-समय पर फोन में कार्ड लेन देन से जुड़े हुए सभी ट्रांजेक्शन यानी कि लेन-देन को चेक करते रहना चाहिए। अगर आपके क्रेडिट कार्ड से कोई भी ऐसी लेन देन, जो आपने नें नहीं कीहै तो फिर आपको तुरंत इसकी शिकायत करनी चाहिए।