ड्यूटी के दौरान शिक्षक की गयी जान, अचानक गिरकर हुए बेहोश, फिर डाक्टर तक पहुंचते-पहुंचते चली गयी जान
Teacher died while on duty, suddenly fell unconscious, then died on the way to the doctor
Teacher News: आजकल मौत का कोई भरोसा नहीं, ना जाने कब मौत दबे पांव दस्तक दे दे। चुनाव ड्यूटी के दौरान एक शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत हो गयी। शिक्षक का नाम अनिल कुमार याद है। जानकारी के मुताबिक किशनगंज के कोचाधामन थाना क्षेत्र के अंधासुर में पैक्स चुनाव ड्यूटी के दौरान एक शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत झाला पंचायत के निवासी अनिल कुमार यादव (42) की चुनाव ड्यूटी के दौरान जान गयी, जिसके बाद कुछ देर तक कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है की शिक्षक भोजपुर बलवा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में तैनात थे, और अचानक उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई।बताया गया की अनिल कुमार ड्यूटी के दौरान अचानक सीने में दर्द की शिकायत के बाद वे बेहोश हो गए।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत नजदीकी अस्पताल को सूचित किया। डॉक्टर घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को किशनगंज सदर अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है।मृतक की पत्नी प्रेमलता देवी ने बताया कि सुबह अनिल कुमार अस्वस्थ महसूस कर रहे थे और ड्यूटी पर जाने से पहले उन्होंने खाना खाया था।
हालांकि, उनकी तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब थी, इसलिए उन्होंने भतीजे को साथ भेजा था। भतीजे ने फोन कर बताया कि अनिल कुमार बेहोश हो गए हैं।मृतक के भाई विजय कुमार यादव ने बताया कि अनिल 2005 से शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। उनकी अचानक हुई इस मौत से पूरे परिवार और गांव में शोक का माहौल है। वहीं शिक्षकों ने शोक जताया है।