झारखंड: नेता प्रतिपक्ष का कब होगा ऐलान? पार्टी की तरफ से मिल गये ये साफ संकेत, रघुवर दास के भी पार्टी में सदस्यता….
Jharkhand: When will the Leader of Opposition be announced? These clear signals were received from the party, Raghuvar Das also has membership in the party....

Jharkhand Poltics News: झारखंड में सरकार बने दो महीने हो गये हैं, लेकिन अभी तक विपक्ष नेता प्रतिपक्ष तय नहीं कर पाया है। सत्ता पक्ष की तरफ से इसे लेकर लगातार निशाना भी साधा जा रहा है। इधर, भाजपा ने संकेत दिये हैं कि जल्द ही नेता प्रतिपक्ष का चुनाव होगा। वहीं संगठन में बदलाव भी उसी दौरान हो सकता है। भाजपा के वरीष्ठ विधायक सीपी सिंह ने कहा है कि खरमास के बाद सब कुछ तय हो जायेगा।
मीडिया से बात करते हुए सीपी सिंह ने कहा कि झारखंड में भाजपा नेता प्रतिपक्ष का चुनाव बजट सत्र के पहले कर लेगा। सीपी सिंह ने कहा है कि अभी खरमास चल रहाहै। हिंदु मान्यता में खरमास में कोई शुभ काम नहीं होता है, इसलिए फिलहाल पार्टी कुछ काम नहीं कर रही है। भाजपा विधायक सीपी सिंह ने इसका खुलासा करते हुए कहा है कि खरमास में सनातन धर्म के अनुयायी कोई भी शुभ कार्य नहीं करते हैं।
उन्होंने संकेत दिये है कि केंद्रीय नेतृत्व 14 जनवरी के बाद नेता प्रतिपक्ष के नाम पर फैसला लेगा। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सनातन धर्म को मानने वाली है, वो कोई क्षेत्रीय पार्टी नहीं है। इसलिए जो भी फैसला होगा वो 14 जनवरी के बाद होगा। वैसे भी नेता प्रतिपक्ष के बिना कोई काम नहीं अटका है, इसलिए उनकी राष्ट्रीय सही समय आने पर निर्णय लेगी।
जानकारी ये भी मिल रही है कि ओडिशा के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद सक्रिय राजनीति में वापसी की तैयारी कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के भाजपा में खरमास के बाद ही शामिल हो सकते हैं। चर्चा है कि रघुवर दास पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें इस बात के संकेत दे दिये गये हैं।