मंईयां सम्मान योजना : 5000 रुपए कब आएंगे खाते में! आया बड़ा अपडेट

Mainiya Samman Yojana: When will 5000 rupees come in the account? Big update has come

रांची। झारखंड में  मैया सम्मान योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है । मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को अपने बैंक अकाउंट मे पैसे आने बेसब्री से इंतजार रहता है। हर बार की तरह इस बार भी लाभुकों को अप्रैल माह की राशि का इंतजार है. अगर आप भी उनमें से एक है तो आपके लिए खुशखबरी है. राज्य सरकार जल्द ही एक साथ दो माह की राशि (5 हजार रुपये) लोगों के खाते में भेज देगी.मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के तहत लाभार्थियों को अब तक दो बार तीन महीने की किस्त एक साथ दी जा चुकी है. अभी फिलहाल आवेदनों का सत्यापन चल रहा है.

जानकारी के अनुसार, 15 मई से पहले लगभग 43 लाख लाभार्थियों को दो महीने की किस्त के तौर पर 5,000 रुपये जारी करने की तैयारी चल रही है. जगह जगह पर शिविर लगाकर आधार सीडिंग, सत्यापन और ई-केवाइसी की प्रक्रिया जारी है. उम्मीद की जा रही है कि यह काम अगले हफ्ते तक पूरा कर लिया जाएगा.

आपको बता दे की मुख्यमंत्री मंईयां योजना की शुरुआत करते समय ही ई-केवाइसी शुरू की प्रक्रिया शुरू की गयी थी, लेकिन तकनीकी परेशानी को देखते हुए उस समय रोक लगा दी गयी थी. अब फिर से पूरी तैयारी के साथ इसे शुरू किया गया है.

सत्यापन और आधार सीडिंग का कार्य पूरा होने के बाद महिला, सुरक्षा और बाल विकास विभाग सभी जिलों को राशि भेज देगा. इसके बाद लाभुकों के खाते में पैसा आना शुरू हो जाएगा. संभावना है कि इस माह के तीसरे या चौथे हफ्ते से मंईयां सम्मान योजना का लाभलेने वालों को पैसा मिलना शुरू हो जाएगा. इस बार केवल उन्हें लोगों को यह राशि दी जाएगी क्योंकि जिन्होंने अपना खाता आधार कार्ड से लिंक कराया हो.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *