झारखंड: कब पेश होगा झारखंड का आम बजट ye, ये तारीख हुई है तय, जानिये बजट सत्र को लेकर ये जरूरी अपडेट
Jharkhand: When will the general budget of Jharkhand be presented, this date has been decided, know these important updates regarding the budget session.

रांची। हेमंत सरकार अपना बजट मार्च में पेश करेगी। इससे पहले मंगलवार को कैबिनेट में झारखंड विधानसभा का बजट सत्र को लेकर अहम फैसला लिया गया। तय शेड्यूल के मुताबिक एक महीने से ज्यादा वक्त तक बजट सत्र चलेगा। इस दौरान कई संशोधन विधेयक भी सरकार पेश करेगी। बजट सत्र की शुरुआत फरवरी के आखिरी सप्ताह में होगी।
जानकारी के मुताबिक 24 फरवरी से बजट सत्र की शुरुआत होगी। मंगलवार को राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में इसपर स्वीकृति मिली। बजट सत्र 27 मार्च तक चलेगा। जानकारी के अनुसार, तीन मार्च को आगामी वित्तीय वर्ष का वार्षिक बजट विधानसभा में पेश किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी 27 फरवरी को बजट पेश किया गया था। राज्यपाल की सहमति मिलने के बाद अंतिम तौर पर बजट सत्र से संबंधित कार्यक्रम की अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके अलावा, प्री-बजट कार्यशाला के आयोजन को लेकर संत जेवियर्स कॉलेज की सहायक प्राध्यापक डॉ. सीमा अखौरी एवं उनकी टीम को मनोनयन के आधार पर नॉलेज पार्टनर के तौर पर मनोनीत किया गया है।
पिछली बार 1,28,900 करोड़ का था बजट
पिछली बार झारखंड में बजट सत्र के वक्त चंपाई सोरेन की सरकार थी। उस दौरान वित्ता मंत्री के तौर पर रामेश्वर उरांव ने 1,28,900 करोड़ का बजट पेश किया था। हालांकि उसके बाद दो अनुपूरक बजट सरकार पेश कर चुकी है, जिससे बजट का आंकड़ा और भी ज्यादा हो गया है। हालांकि जब पिछली बात बजट पेश किया गया था, वो वित्तीय वर्ष 2023-24 की तुलना में 10 फीसदी अधिक था। इस बार ये आंकड़ा और भी ज्यादा जाने वाला है।