पत्नी ने करवा चौथ का नहीं रखा व्रत, तो सिपाही ने खुद को मार ली गोली, पुलिस लाइंस में तैनात था जवान

मुरादाबाद। पत्नी ने करवा चौथ पर व्रत नहीं रखा, तो सिपाही ने खुद को गोली मार ली। मामला यूपी के मुरादाबाद का है। सिपाही पवन कुमार का करवाचौथ पर पत्नी के व्रत नहीं रखने पर विवाद हो गया, जिसके बाद सिपाही ने एके-47 से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर के सिखेड़ा क्षेत्र के गांव मोघपुर निवासी पवन कुमार हापुड़ में पुलिस विभाग में तैनात हैं। पवन कुमार ने बताया कि बेटा अजीत कुमार सिपाही था। उसकी तैनाती पुलिस लाइंस मुरादाबाद में थी।

पुलिस लाइंस से सीओ कोतवाली देश दीपक सिंह के हमराह की ड्यूटी कर रहा था। डेढ़ साल पहले ही अजीत कुमार की शादी हुई थी। वह नागफनी थाना क्षेत्र के शिव विहार में पत्नी चंचल के साथ किराए के मकान में रह रहा था। पत्नी से उसका आए दिन विवाद रहता था। बुधवार रात वह ड्यूटी खत्म करने के बाद करीब 11 बजे अपने कमरे पर आ गया था। पुलिस के मुताबिक, ड्यूटी से आने के बाद उसने अपनी पत्नी से फोन पर बात की। इस दौरान दोनों में कहासुनी हो गई।

पत्नी ने करवाचौथ का व्रत भी नहीं रखा। आवेश में आकर उसने एके-47 से गर्दन पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। फायरिंग की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी के मुताबिक नौ महीने पहले पत्नी सामान लेकर मायके चली गई थी। वह तलाक लेने की धमकी देती थी और अजीत कुमार के साथ रहने से मना कर दिया। इसे लेकर वह तनाव में रहता था।

रामलला के साथ अब सेल्फी भी ले सकेंगे भक्त, अयोध्या में स्थापित हुए नए सेल्फी प्वाइंट्स

Related Articles

close