…जब SP सादी वर्दी में पहुंच गये थाने, कहा, साहब मेरी घड़ी गुम हो गयी है, थाने में कहा..जाकर आवेदन लिखकर लाओ…एसपी भी रह गये…..

...When the SP reached the police station in plain clothes, said, Sir, my watch is lost, the police station said...go and write an application...the SP also remained there.....

Regional News: दिवाली पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने बागपत एसपी सूरज कुमार राय खुद सादी वर्दी में बाइक पर निकल पड़े। इंस्पेक्शन के दौरान उन्होंने बैरियर खाली पाए, नो-एंट्री में वाहन दौड़ते देखे और कोतवाली में खुद फरियादी बनकर पुलिस का व्यवहार परखा। लापरवाह पुलिसकर्मियों की गैरहाजिरी दर्ज कराई गई। मामला उत्तर प्रदेश के बागपत जिले का है।

 

जब पूरा बाजार रोशनी और खरीदारी की भीड़ से गुलजार था, तभी जिले के पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने सुरक्षा व्यवस्था का औचक निरीक्षण कर सबको चौंका दिया। एसपी खुद सादी वर्दी में, काले रंग की अपाचे बाइक पर हेलमेट लगाकर बाजार का जायजा लेने निकल पड़े। इस दौरान उन्होंने जगह-जगह पुलिस की मौजूदगी, ट्रैफिक व्यवस्था और आम लोगों से पुलिस के व्यवहार का निरीक्षण किया।

 

एसपी जब नगर पालिका के सामने लगे बैरियर पर पहुंचे, तो वहां कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं मिला। इससे उन्होंने नाराजगी जताई और गैरहाजिर पुलिसकर्मियों के नाम दर्ज कराए। वहीं शौकत मार्केट में नो-एंट्री के बावजूद ई-रिक्शा और कारें आराम से चल रही थीं। जब एसपी ने इस पर यातायात प्रभारी सतेंद्र सिंह से जवाब मांगा, तो वह सफाई देने लगे। एसपी ने तत्काल उन्हें अपनी बाइक पर बैठाया और बाजार के अंदर घूमकर अव्यवस्थाओं को दिखाया।

 

पुलिस कप्तान ने बाद में कोतवाली में फरियादी बनकर पुलिसकर्मियों का व्यवहार परखने का भी फैसला किया। वे कोतवाली पहुंचे और होमगार्ड से बोले, “मेरी घड़ी गायब हो गई है, रिपोर्ट दर्ज करानी है।” इस पर होमगार्ड ने जवाब दिया — “ऐसे कैसे गायब हो सकती है घड़ी? तहरीर लिखकर लाओ।” जब एसपी ने हाथ दिखाते हुए कहा कि “देखिए, घड़ी नहीं है,” तब भी होमगार्ड ने अनमने ढंग से जवाब दिया।

 

थोड़ी देर बाद जब अन्य पुलिसकर्मी कक्ष से बाहर निकले और एसपी को देखा, तो पूरा थाना स्टाफ हैरान रह गया। एसपी के सामने आते ही सभी अलर्ट मोड में आ गए। इस दौरान एसपी ने देखा कि कई पुलिसकर्मी सर्राफा दुकानों के अंदर बैठे थे, जबकि बाहर की निगरानी पूरी तरह से ढीली थी।

धनतेरस के दिन बाजार में भारी भीड़ और जाम की स्थिति बनी रही, जबकि प्रवेश और निकास द्वार पर बैरियर लगाए गए थे, पर वहां निगरानी का अभाव था। नो-एंट्री जोन में वाहन चलने से पैदल राहगीरों को परेशानी हो रही थी।

 

एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि जांच के दौरान जिन स्थानों पर पुलिसकर्मी ड्यूटी से गायब मिले, उनकी गैरहाजिरी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने यातायात प्रभारी और कोतवाली पुलिस को कड़े निर्देश दिए कि त्योहारों के दौरान लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में त्योहारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त बल तैनात किया जाएगा और हर थाना प्रभारी को स्वयं मौके पर रहकर व्यवस्था संभालने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles