झारखंड : मंईयां योजना के लाभुकों तक कब पहुंचेगा पैसा, जानिए; किस जिले को मिला कितना आवंटन
Jharkhand: When will the money reach the beneficiaries of Mainiyaan scheme, know; which district got how much allocation

हेमंत सरकार के द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों के खाते में एक से दो दिन के भीतर खटाखट एक साथ 5000 रुपये जाने शुरू हो जाएंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. विभाग के द्वारा सभी जिलों को राशि आवंटित कर दी गई है.
कौन से जिले को कितनी मिली राशि?
जानकारी के मुताबिक महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने जिला कोषांगों को कुल 96 अरब नौ करोड़ रुपया आवंटित की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सर्वाधिक गिरिडी जिलो को 9 अरब सात करोड़ पांच लाख रुपया आवंटित किया गया है. जबकि सबसे कम खूंटी जिला को. यहां एक अरब 65 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है.
- रांची जिला को 8 अरब 23 करोड़ 50 लाख.
- गुमला जिला को दो अरब 20 करोड़ 50 लाख.
- सिमडेगा जिला को एक अरब 74 करोड़ आवंटित हुए हैं.
- लोहरदगा जिला को एक अरब 77 करोड़.
- लातेहार जिला को दो अरब 46 करोड़.
- पूर्वी सिंहभूम जिला को पांच अरब 47 करोड़ 50 लाख.
- पश्चिमी सिंहभूम जिला को तीन अरब 75 करोड़.
- सरायकेला खरसांवा जिला को दो अरब 89 करोड़ 50 लाख आवंटित हुए हैं.
- दुमका जिला को तीन अरब सात करोड़ 50 लाख.
- जामताड़ा जिला को दो अरब 80 करोड़ 50 लाख.
- साहेबगंज जिला को तीन अरब 52 करोड़ 50 लाख.
- पाकुड़ जिला को तीन अरब16 करोड़ 50 लाख.
- गोड्डा जिला को तीन अरब 99 करोड़ आवंटित हुए हैं.
- गढ़वा जिला को चार अरब 21 करोड़ 50 लाख.
- देवघर जिला को तीन अरब 81 करोड़.
- हजारीबाग जिला को पांच अरब सात करोड़.
- कोडरमा जिला को दो अरब 46 करोड़.
- चतरा जिला को तीन अरब 60 करोड़.
- धनबाद जिला को 6 अरब 70 करोड़ 50 लाख.
- बोकारो जिला को 6 अरब 39 करोड़.
- पलामू में पांच अरब 59 करोड़ 50 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं.
- रामगढ़ जिला को दो अरब 43 करोड़ आवंटित किया गया है.
गौरतलब है कि विभाग ने एक साथ सात महीने की राशि भी सभी जिलों को भेजी है. साथ ही विभागीय सचिव मनोज कुमार ने सभी जिलों के डीसी को निर्देश दिया है कि योजना की लाभुकों को निर्धारित तय समय यानि हर महीने की 15 तारीख तक लाभुकों के खाते में पैसे भेज दिये जाए.
मालूम हो कि मंईयां सम्मान योजना के आवेदनों में सत्यापन का काम चल रहा है. इस दौरान कई तरह के फर्जीवाड़े सामने आए जिसे लेकर ही सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए आवेदनों की बारीके से जांच करने का आदेश दिया है. जिसके चलते लाभुकों को तय समय पर पैसे भेजने में देरी होती थी.
साथ ही आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक नहीं होने के कारण योजना के पात्र लाभुकों के खाते में पैसे ट्रांसफर नहीं हो सके. हालांकि इसका भी तोड़ सरकार ने निकालते हुए जिलों में शिविर का आयोजन कर रही है. जिसके जरिए जिन भी महिलाओं का आधार बैंक खाते से लिंक नहीं है. उनका आधार सीडिंग कर बैंक खाते में आधार को जोड़ा जा रहा है.