मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला कोर्ट में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक अधिवक्ता लोडेड पिस्टल लेकर जज के चैंबर में पहुंच गया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-12 दिनेश कुमार प्रधान के सामने अधिवक्ता पंकज कुमार को लोडेड पिस्टल के साथ सुनवाई के लिए पहुंचने पर सनसी फैल गया। जज के निर्देश पर उनके सुरक्षा गार्ड ने अधिवक्ता को लोडेड पिस्टल और कारतूस के साथ अपने कब्जे में ले लिया। मामले की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद वकील को कोर्ट रूम में ही हिरासत में ले लिया गया।

दरअसल जमीन संबंधी विवाद को लेकर वर्ष-2017 में अधिवक्ता पंकज कुमार ने कोर्ट में विविध वाद दायर कर रखा है। इसकी सुनवाई में अनुपस्थित रहने व कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करने पर उनके विरुद्ध अवमाननावाद शुरू हुआ था। इस मामले में कोर्ट ने उन पर पांच सौ रुपया कास्ट भी लगाया था। बुधवार को कोर्ट में सुनवाई थी। इसी सुनवाई को लेकर अधिवक्ता कोर्ट में पहुंचे थे। मामले में बहस के दौरान न्यायाधीश की नजर उनके कमर में लटके पिस्टल पर पड़ी। अधिवक्ता ने बताया कि वे अगली तारीख की जानकारी लेने कोर्ट में गए थे।

सुरक्षा के मद्देनजर कई थाना की पुलिस व बड़ी संख्या में जवानों को कचहरी परिसर में तैनात किया गया। इधर मामले को लेकर बढ़े गतिरोध के बीच जिला जज ने इस संबंध में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश -12 को बुलाकर मामले की जानकारी ली। इसके बाद अधिवक्ता पंकज कुमार के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस मुद्दे को लेकर जिला बार एसोसिएशन ने गुरुवार को अधिवक्ताओं की आमसभा बुलाई। इसमें आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श की जाएगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...