…जब लेडी डाक्टर का इंस्पेक्शन पर पहुंचे DC ने आधी रात में घनघनाया फोन…पूछा- ड्यूटी क्यों नहीं आई हैं मैडम..उधर, सिविल सर्जन नींद से उठकर सरपट भागे अस्पताल…

गढ़वा। गढ़वा सदर अस्पताल की लापरवाही की अनगिनत शिकायतें मिलती रही है, अब खुद उन लापरवाही को जिले के डीसी ने भी देख लिया। महिला विभाग से चिकित्सकों के गायब रहने की शिकायत के बीच अचानक उपायुक्त अस्पताल निरीक्षण पर पहुंचे तो लापरवाही देख हैरान रह गये। ड्यूटी से डाक्टर गायब मिले। अब उपायुक्त ने अनुपस्थित पाई गई चिकित्सकों पर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।

सिविल सर्जन ने रात ड्यूटी से गायब रही डॉक्टर माया कुमारी से स्पष्टीकरण पूछने के साथ ही वेतन रोकने का भी आदेश दिया है। समाहरणालय के भू अर्जन विभाग कर्मी प्रकाश पांडे तथा मोहसिन खान सोमवार की देर रात में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये थे। उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सूचना मिलने पर उपायुक्त रमेश घोपल आधी रात में सदर अस्पताल में घायल कर्मियो को देखने पहुंचे थे। घायल कर्मियों का हाल-चाल लेने के बाद उपायुक्त ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने महिला विभाग पहुंचकर चिकित्सकों के बारे में जानकारी ली।

ड्यूटी में मौजूद नर्सों ने उपायुक्त को बताया कि डा.माया कुमारी की ड्यूटी है, लेकिन डा. माया कुमारी नाइट ड्यूटी में नहीं आई हैं। इसके बाद उपायुक्त ने नर्सों से डा. माया कुमारी के मोबाइल नंबर पर कालिंग कराकर स्वयं बात की और ड्यूटी से गायब रहने को लेकर फटकार लगाया। इसके बाद उपायुक्त ने सिविल सर्जन डा. अनिल कुमार से भी मोबाइल फोन पर बात कर चिकित्सकों के ड्यूटी से गायब रहने को लेकर नाराजगी जताई तथा कार्रवाई करने निर्देश दिया। इसके पश्चात सिविल सर्जन ने डाॅ. माया कुमारी से स्पष्टीकरण मांगते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिये।

उधर उपायुक्त के अस्पताल पहुंचने की सूचना पर सिविल सर्जन भागते हुए अस्पताल पहुंचे। उनके पहुंचने से पूर्व उपायुक्त सदर अस्पताल से निकल चुके थे। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार ने कहा कि सोमवार की रात में महिला विभाग में ड्यूटी से गायब रही चिकित्सक डाॅ. माया कुमारी के विरुद्ध उपायुक्त से दूरभाष पर मिले निर्देश के आलोक में कार्रवाई की गई है।

Related Articles