प्रेमी के साथ लड़की भागी, तो पिता और भाई ने करा लिया मुंडन, कर दिया पिंडदान… बड़े भाई ने खाया जहर …

औरैया। उत्तर प्रदेश के दिबियापुर में बेटी के घर से भाग जाने से नाराज परिजनों ने सामूहिक मुंडन कराकर बेटी का पिंडदान कर दिया। वहीं बहन के प्रेमी के साथ भाग जाने से नाराज एक भाई ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। घटना के बाद पुलिस भी सक्रिय हुई और प्रेमी-प्रेमिका दोनों को ढूंढकर थाने ले आयी।



दरअसल शुक्रवार की शाम तकरीबन साढ़े पांच बजे एक युवती अपने प्रेमी के साथ बाइक से भाग गई। मुहल्ले के लोगों की नजर पड़ने पर उन्होंने शोर मचाया। जिसे सुन स्वजन बाहर आ गए। मामला पता लगने पर आहत पिता ने अपने दोनों बेटों के साथ सिर मुंडवा लिया। कहा कि बेटी मर चुकी है।

यह कहने के बाद उसका पिंडदान कर दिया। मामला पता लगने पर कुछ और लोग आ गए। इस बीच युवती के बड़े भाई ने खुदकुशी करने के लिए जहर खा लिया। यह सब होने पर उसकी मां थाने पहुंच गई। पुलिस ने गंभीर हालत में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। दूसरी ओर प्रेमी व प्रेमिका दोनों को बरामद करते हुए उन्हें थाने लाया गया।

Related Articles

close