रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बाल दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों से मुलाकात की। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चे पत्रकार की भूमिका में थे। इन बाल पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से बहुत सारे सवाल पूछे और मुख्यमंत्री ने भी सहजता के साथ उनका जवाब दिया। कुछ बाल पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से उनके राजनीतिक जीवन तो कुछ बच्ची ने निजी जीवन के बारे में सवाल पूछे। कुछ बच्ची ने मुख्यमंत्री से जानना चाहा कि वे झारखंड की सबसे बड़ी समस्या किसे मानते हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ हंसी मजाक भी किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

क्या आप बचपन से मुख्यमंत्री बनना चाहते थे

बाल पत्रकार रश्मि रंजन ने पूछा – क्या आप बचपन से मुख्यमंत्री बनना चाहते थे?

इस सवाल के जवाब में सीएम हेमंत ने कहा – कोई भी बचपन से मुख्यमंत्री या मंत्री नहीं बनना चाहता। कहा कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं राजनीतिक परिवार से आता हूं। मेरे पिता शिबू सोरेन आंदोलनकारी रह चुके हैं। वे आंदोलन से फिर राजनीति में आए। घर में पॉलिटिकल वातावरण था। राजनीतिक रूप से कई घटनाक्रम ऐसे हुए कि मुझे राजनीति में आना पड़ा। ये संयोग था। राज्य की जनता ने आज मुझे मुख्यमंत्री बनाया।

बाल पत्रकार अनुप्रिया ने पूछा – हमारे राज्य में कई लड़कियों ने खेल जगत में सफलता पाई है लेकिन आज भी कई माता-पिता अपनी बेटियों को खेलने के लिए प्रोत्साहित नहीं करते। आप क्या कहेंगे?

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं उन माता-पिता से कहना चाहूंगा कि जितना जरूरी पढ़ना है उतना ही जरूरी खेलकूद भी है। खेल कर भी बच्चा नाम रौशन कर सकता है। देश का गौरव बन सकता है। जिस भी बच्चे की खेल में रुचि हो उसे जरूर प्रोत्साहित करना चाहिए। हमारे राज्य की कई बच्चियों ने ये साबित किया है। 

मुख्यमंत्री हेमंत का पसंदीदा खेल कौन सा है


बाल पत्रकार पल्लवी ने मुख्यमंत्री से पूछा उनका पसंदीदा खेल कौन सा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे बचपन में फुटबॉल, स्विमिंग, क्रिकेट, बैडमिंटन और एथलेटिक्स जैसे कई खेल खेलते थे। चोट लगने की वजह से घर में डांट भी पड़ती थी। अभी भी जब वक्त मिलता है तो क्रिकेट में हाथ आजमाते हैं। विधायकों का क्रिकेट मैच भी होता है।

सीएम ने कहा – अभी व्यस्तता की वजह से नियमित रूप से मौका नहीं मिल पाता लेकिन जब भी मौका मिलता है तो खेलते हैं। एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आज जहां भी हूं उसमें माता-पिता का बहुत योगदान है।

उन्होंने पत्नी कल्पना सोरेन को भी अपनी सफलता का श्रेय दिया। कहा कि यदि परिवार का समर्थन नहीं होता तो इतना काम नहीं कर पाता। बाल पत्रकार सरिता मुंडा के सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि हमारे राज्य में अशिक्षा और कुपोषण 2 बड़ी समस्याएं हैं। यदि इनका समाधान हो गया तो 80 फीसदी मुश्किल हल हो जाएगी। उन्होंने कहा कि हम शिक्षा के लिए बुनियादी ढांचा विकसित कर रहे हैं। कुपोषण मिटाने पर भी जोर है। 

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...