जब पुलिस को देखते ही गाड़ी छोड़ फरार हुआ पाकिस्तानी नेता फवाद चौधरी , देखे वीडियो…..

इमरान खान के साथ ही पीटीआई के कई नेता कानून कार्रवाई का सामना कर रहे हैं। सरकार की खिलाफत करने के कारण इमरान सरकार में सूचना एवं प्रसारण मंत्री रहे फवाद चौधरी को भी गिरफ्तार किया गया था। अब उन्हें हाईकोर्ट ने रिहा करने का आदेश दिया तो थोड़ी राहत मिली। हालांकि जब वह कोर्ट से निकलकर अपनी गाड़ी में बैठ रहे थे, सामने पुलिस देखकर वह तेजी से फरार हो गए।

फवाद चौधरी ने अपनी तरफ पुलिस आता देख डर गए, उन्हें लगा कि अब पुलिस किसी अन्य मामले में उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। इसलिए वह अपनी गाड़ी छोड़कर वहां भागकर कोर्ट में घुस गए। कुछ देर बाद उन्हें बुरी हांफते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है और लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान के पूर्व केंद्रीय मंत्री फवाद चौधरी है जो पुलिस को देखकर गिरफ्तारी के डर से भाग खड़े हुए और कोर्ट में जाकर शरण ली। दो दिन पहले ही हाई कोर्ट से बेल लेकर बाहर आए थे।

इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए, टाटा ने 3 लाख रुपए तक घटाएं कारों के दाम

Related Articles

close