…जब गृह सचिव वंदना दादेल निकली इंस्पेक्शन पर, डायल 112 और 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन का लिया जायजा, अफसरों को दिये ये निर्देश

रांची। झारखंड की गृह सचिव वंदना दादेल आज अचानक रांची समाहरणालय पहुंची। इस दौरान उन्होंने ना सिर्फ इंस्पेक्शन किया, बल्कि अफसरों को जरूरी निर्देश भी दिये। वंदना दादेल ने समाहरणालय में बने डायल 112 और 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान कई अधिकारी भी मौजूद थे।

इस दौरान गृह सचिव ने डायल 112 और 1930 की हेल्पलाइन की कार्यशैली को भी देखा। झारखंड की गृह सचिव वंदना दादेल के साथ DIG इंद्रजीत महथा, SSP राकेश रंजन, ग्रामीण एसपी, सिटी एसपी सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

डायल 112 और 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन के रिस्पांस टाइम को लेकर गृह सचिव ने कई निर्देश दिये। गृह सचिव ने निर्देश दिया कि डायल 112 में आने वाली शिकायतों का त्वरित निष्पादन किया जाये, साथ ही रिस्पांस टाइम को और कम किया जाये।

1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन के बढ़ते मामलों और उसकी समीक्षा को लेकर गृह सचिव ने निर्देश दिया। साथ ही बेहतर तरीके से काम करने के लिए टीम बढ़ाने की भी उन्होंने बात कही। उन्होंने आपसी समन्वय के साथ काम करने की नसीहत अफसरों को दी। साथ आयी शिकायतों को गंभीरता पूर्वक लेने और त्वरित कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया।

Related Articles