,…..जब स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी खुद पहुंच गये मेडिकल स्टोर दवा की जांच करने, ड्रग्स निदेशक को दिया ये निर्देश…
,.....When Health Minister Irfan Ansari himself reached the medical store to inspect the medicines, he gave these instructions to the Drugs Director...

रांची। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की सक्रियता एक बार फिर शुक्रवार को देखने को मिली। वो खुद मेडिकल स्टोर में जांच करने पहुंच गये। उन्होंने राजधानी रांची में जय हिंद फार्मा मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कंपनियों के कफ सिरप के नमूने लिए और राज्य ड्रग्स निदेशक को गुणवत्ता जांच के निर्देश दिए।
मंत्री ने घोषणा की कि पूरे राज्य में अब औषधियों की गुणवत्ता जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टोर में मौजूद सभी प्रमुख कंपनियों के कफ सिरप के सैंपल लिए और कहा कि इन सभी नमूनों की जांच तत्काल की जाएगी।
इस दौरान उन्होंने राज्य ड्रग्स निदेशक को निर्देश दिया कि सभी सैंपल की गुणवत्ता जांच शीघ्र की जाए और जांच रिपोर्ट 72 घंटे के भीतर प्रस्तुत की जाए। साथ ही, उन्होंने कहा कि जांच में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या मानक से कम गुणवत्ता पाई जाती है, तो संबंधित दवा कंपनी और विक्रेता के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पूरे राज्य में विशेष अभियान शुरू
मंत्री अंसारी ने बताया कि आज से पूरे झारखंड में दवा दुकानों और डिपो पर औचक निरीक्षण का विशेष अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत सभी जिलों में ड्रग्स निरीक्षण टीमें गठित की जा रही हैं, जो कफ सिरप, एंटीबायोटिक और पेन रिलीवर जैसी दवाओं के सैंपल लेकर जांच करेंगी। उन्होंने कहा कि “राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि झारखंड के हर नागरिक को सुरक्षित, मानक और गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध हों।”
फर्जी और डुप्लीकेट दवाओं पर जीरो टॉलरेंस
मंत्री ने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, डुप्लीकेसी या फर्जी दवा की बिक्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी पाए जाने पर संबंधित मेडिकल स्टोर का लाइसेंस तत्काल रद्द किया जाएगा और स्टोर को सील करने के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, “स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किसी भी कीमत पर नहीं होने दूंगा। सभी अधिकारी और मेडिकल संचालक इस मुहिम में सहयोग करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।”
सदर अस्पताल का भी निरीक्षण
निरीक्षण के बाद डॉ. इरफान अंसारी ने रांची सदर अस्पताल की फार्मेसी का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल उपाधीक्षक और सिविल सर्जन को कई निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हाल ही में सदर अस्पताल की दवाओं में फंगस पाए जाने की खबर की जांच की जा रही है और उन्हें इसमें साजिश की संभावना लगती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि “यदि कोई व्यक्ति इस तरह की अफवाह फैलाने या दवा आपूर्ति में गड़बड़ी करने में लिप्त पाया गया, तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।”



















