पटना। बिहार में नेताओं की चमचई करने का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। VIRAL वीडियो में DSP को लालू यादव की खातिरदारी में छाता ताने देखा जा सकता है। डीएसपी का नाम अनुराग कुमार है। इस वीडियो के वायरल होने पर लालू यादव और अफसरों की खातिरदारी दोनों सवालों में घिर गयी है। भाजपा के नेता लगातार सोशल मीडिया में बिहार सरकार के VIP गिरी पर सवाल उठा रहे हैं। इधर लालू यादव की सेवा में छाता तानने वाले बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अनुराग कुमार ने छाता लगाने पर सफाई दी है।

उन्होंने कहा है कि लालू यादव के लिए छाता लगाने की बात निराधार है। वहां तेज बारिश हो रही थी और मेरे पास हथियार था। इस वजह से मैंने पहले से छाता तान कर रखा था। अनुराग कुमार ने कहा कि वह एसपी और डीएम के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था देखने के लिए वहां मौजूद थे। इस दौरान जब बारिश हो रही थी तो मानवता के नाते लालू यादव के साथ छाता लेकर चल रहे थे। हथुआ डीएसपी ने कहा कि मैंने गुडफेथ में ऐसा किया। मेरी मंशा ठीक थी मैंने कोई गलत काम नहीं किया है। कानून सम्मत काम किया है।

DSP अनुराग कुमार के बारे मे कहा जा रहा है कि वह गोपालगंज के बालू माफिया सुभाष यादव के दामाद हैं. सुभाष सिंह का आरजेडी नेताओं से नजदीकी संबंध है। नई सरकार बनने के बाद उनका रसूख और बढ़ा है. कहा तो ये भी जाता है कि वह अपने रसूख से लोगों की पैरवी भी कराते हैं। सुभाष सिंह को लालू यादव का भी करीबी कहा जाता है।

दरअसल लालू यादव सोमवार को गोपालगंज पहुंचे थे. उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बड़े बेटे तेजप्रताप यादव भी उनके साथ हैं. मंगलवार को वह बेटे और पत्नी के साथ थावे मां भवानी मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान हथुआ SDPO लालू यादव के लिए छाता ताने नजर आए. लालू यादव की सेवा में छाता ताने डीएसपी की तस्वीर सामने आने के बाद बीजेपी हमलावर हो गई. बीजेपी ने सवाल उठाया कि एक DSP किसी राजनीतिक दल के सुप्रीमो के लिए छाता कैसे तान सकता है।

बीजेपी नेता सुशील मोदी ने तंज किया लालू जब मुख्यमंत्री थे तब आईएएस अधिकारी उनका थूकदान उठाया करते थे, अब तो गनीमत है कि एस डीपीओ साहब लालू के लिये छाता उठाकर चल रहे हैं.लालू की सेवादारी करने वाले डीएसपी की पहचान अनुराग कुमार के रूप में हुई है.अनुराग कुमार हथुआ के डीएसपी हैं. लालू यादव जिस थावे मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे थे वह गोपालगंज सदर में है. इसके बाद सवाल उठ रहा है कि अनुराग कुमार अपना सर्किल छोड़ कर वहां क्यों थे. इसपर डीएसपी ने कहा है कि वह डीएम और एसपी के निर्देश पर वहां सुरक्षा व्यवस्था देख रहे थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...